कंपनी बाहर के मजदूरों को लाकर काम करा रही है़ पांच घंटे के घेराव के बाद डीवीसी प्रबंधन ने आंदोलनकारियों को वार्ता के लिए बुलाया़ तय हुआ कि एक पखवाड़े के अंदर स्थानीय बेरोजगारों व विस्थापितों को काम पर रखा जायेगा़ इसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया़.
वार्ता में प्रबंधन की ओर से डीजीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव, पीके सिंह, एसइ सिविल यूके नायर, संयुक्त निदेशक दिलीप कुमार और आंदोलनकारियों की ओर से ब्रजकिशोर सिंह, मो़ शाहजहां, सत्यजीत राय, छेदी महतो, गणेश महतो, शशि महतो तथा सामंता कंपनी की ओर से निदेशक तापस सामंता, शांति सामंता एवं सुजल सामंता मौजूद थे़ आंदोलन में चंद्रशेखर महतो, पप्पू शर्मा, रामदेव महतो, भोला महतो, परमानंद, सत्येंद्र राम, सूरज राम, मो सज्जाद, देवानंद करमाली, गोविंद महतो, प्रकाश महतो, सुरेश राम, विजय महतो, जागेश्वर महतो आदि शामिल थे़