बोकारो: स्वास्थ्य विभाग (एनआरएचएम) के अधिकारी-कर्मचारी को अब मानदेय के लिए सिविल सजर्न कार्यालय चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. अप्रैल 2014 से सीधे उनके बैंक खाते में राशि चली जायेगी.
अन्य मद के लाभुकों की राशि भी खाते में ही ट्रांसफर होगी. एनआरएचएम के अभियान निदेशक ने इस संबंध में राज्य भर के सभी जिला को पत्र भेजा है.
आधार कार्ड भी अब जरूरी होगा : लाभार्थियों व कर्मियों के एकाउंट में तभी पैसा जायेगा, जब उनका आधार कार्ड विभाग के पास खाता नंबर के साथ उपलब्ध होगा. जिनका आधार कार्ड नंबर उपलब्ध नहीं है, विभाग ने जल्द उन्हें आधार नंबर उपलब्ध कराने को कहा है. यहां तक की यदि चाय वाले को भुगतान किया जाना है, तो उसके लिए भी बैंक का खाता नंबर होना जरूरी है.