चास: झारखंड किसान सेवा संघ के बैनर तले जिले के 525 खाद-बीज दुकानदार सात से नौ अगस्त तक तीन दिवसीय हड़ताल पर है. इस संबंध में दुकानदारों ने बताया कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण बंदी का ऐलान किया गया है.
इसके समर्थन में जिले के सभी दुकानें बंद रखी गयी हैं. यह बंदी बुधवार तक रहेगी. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि पिछले कई माह से अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है. राज्य सरकार लाइसेंस रिन्यूअल व नया लाइसेंस निर्गत करने में नये-नये कानूनी पेंच फंसा रही है, जबकि किसानों के सबसे अधिक हितकारी खाद-बीज दुकानदार ही हैं. दुकानें बंद रहने के कारण जिले के किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसान दुकान तो आते हैं, लेकिन बंद देखकर लौट जाते हैं. दूर-दराज में रहने वाले किसानों को आवाजाही में पैसे भी खर्च हो रहे हैं और उन्हें खाद आदि सामग्री भी नहीं मिल रही है. दूसरी ओर कृषि विभाग की ओर से किसानों को खाद-बीज मुहैया कराने के लिये किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे किसान वर्ग में सरकार के विरुद्ध आक्रोश भी है.
जिला के दुकानदारों ने चास में किया विरोध प्रदर्शन
जिले के दर्जनों खाद-बीज दुकानदारों ने मंगलवार को सहदेव महतो की अध्यक्षता में चास में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान जिले के दर्जनों दुकानदार शामिल हुये. इस दौरान दुकानदारों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया. इसमें दीपक सिंह, नारायण कुमार गोराईं, नितेश कुमार, गोपी चौधरी, बच्चू सिंह, सोनू कुमार, गौतम महथा, नकुल सिंह चौधरी, मिहिर चंद्र राय, प्रदीप महतो, रघुनाथ रजक, राजू महतो आदि शामिल हुये.