17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर के गांव त्रियोनाला में पेड़ों में बांधा रक्षा सूत्र

कसमार. कसमार प्रखंड की हिसिम पंचायत अंतर्गत ‘प्रभात खबर’ के गांव त्रियोनाला में सोमवार को रक्षा बंधन के अवसर पर पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम आयोजित हुआ. केंद्रीय वन-पर्यावरण सुरक्षा सह प्रबंधन समिति ने इसका आयोजन किया. समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सह स्थानीय जिप सदस्य जगदीश महतो की अगुआई में गांव की महिलाएं […]

कसमार. कसमार प्रखंड की हिसिम पंचायत अंतर्गत ‘प्रभात खबर’ के गांव त्रियोनाला में सोमवार को रक्षा बंधन के अवसर पर पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम आयोजित हुआ. केंद्रीय वन-पर्यावरण सुरक्षा सह प्रबंधन समिति ने इसका आयोजन किया. समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सह स्थानीय जिप सदस्य जगदीश महतो की अगुआई में गांव की महिलाएं व पुरुष उत्साहपूर्वक ढोल-मांदर के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे. फूल-अगरबत्ती व नारियल से पेड़ों की पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया. मौके पर मिठाई बांटी गयी.
वन बचेगा तो हम बचेंगे : ग्रामीणों ने जंगल में कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा की थी. मौके पर जगदीश महतो ने कहा : ‘प्रभात खबर’ के इस गांव को प्राकृतिक रूप से भी समृद्ध बनाने की जरूरत है. यह तभी होगा, जब हम-सब मिल कर जंगल की सुरक्षा व इसे विकसित करेंगे. श्री महतो ने कहा : जंगल हमारे जीने का आधार और हमारी धरोहर है. यह नष्ट होगा तो सब-कुछ खत्म हो जायेगा. इसकी सुरक्षा हर हाल में करनी है.
इनकी थी मौजूदगी : मौके पर समाजसेवी फणींद्र मुंडा, अखिलेश्वर हेंब्रम, जगेश्वर मुर्मू, बालेश्वर बेदिया, सुरेश मुर्मू, फेकन करमाली, भुनेश्वर महतो, धनेश्वर तुरी, रामधन किस्कु, कालिदास महली, जितेंद्र किस्कु, अनिल ठाकुर, अभिराम किस्कू, बिलासमनी देवी, सीता देवी, कुंती देवी, बसंती देवी, पेनकी देवी, गिरिबाला देवी, ललिता देवी, मनीषा देवी, दशरथ सोरेन, श्यामलाल सोरेन, बलराम बास्के, राजेश किस्कु, कैलाश बेदिया आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें