फुसरो. सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के तारमी कोलियरी में फोरमैन के पद पर कार्यरत जगरनाथ राम सिद्दार की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. बरकाकाना-गोमो रेलखंड के ढोरी खास रेलवे क्राॅसिंग के समीप सोमवार की सुबह वह गंभीर हालत में मिले, बाद में मौत हो गयी. शारदा कॉलोनी निवासी जगरनाथ छत्तीसगढ़ी विकास मंच के सदस्य थे तथा सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते थे. उनके पुत्र मुकेश ने बताया कि वह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे. कुछ लोग ने आकर बताया कि शारदा कॉलोनी ढलान पर वह गिरे हुए हैं और उनका हाथ कटा हुआ है.
स्थानीय लोग उन्हें सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. सूचना पाकर बेरमो पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों से पूछताछ की.
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया. डॉक्टर रोहित शर्मा ने बताया कि अधिक खून बह जाने के कारण उनकी मौत हुई है. मृतक के पुत्र का कहना है कि घटना को देख कर मामला संदेहास्पद लग रहा है. उनका बायां हाथ रेलवे ट्रैक के बीच में था और शरीर में कहीं खरोच तक नहीं है. शरीर ट्रैक से 20 फीट की दूरी में पड़ा हुआ था. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ी समाज के दुधनाथ साहू, संतोष दास, किशोर साहु, भोला भारती, प्रह्लाद राम, मदन राम सत्यनामी, देशव साहु, भूषण दास सहित कई लोग मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे. मृतक के दो पुत्र और दो पुत्री हैं.