Advertisement
अब ग्रामीणों को बैंकिंग के लिए दूर नहीं जाना होगा
कसमार: ‘प्रभात खबर’ द्वारा गोद लिये गये कसमार प्रखंड के त्रियोनाला गांव के ग्रामीणों को अब मनरेगा की मजदूरी तथा विधवा, वृद्धावस्था आदि पेंशन के लिए 18 किमी दूर खैराचातर नहीं जाना पड़ेगा. त्रियोनाला के ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा गांव में ही मिलेगी. बैंक ऑफ इंडिया की खैराचातर शाखा की ओर से यह सुविधा मिलेगी. […]
कसमार: ‘प्रभात खबर’ द्वारा गोद लिये गये कसमार प्रखंड के त्रियोनाला गांव के ग्रामीणों को अब मनरेगा की मजदूरी तथा विधवा, वृद्धावस्था आदि पेंशन के लिए 18 किमी दूर खैराचातर नहीं जाना पड़ेगा. त्रियोनाला के ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा गांव में ही मिलेगी. बैंक ऑफ इंडिया की खैराचातर शाखा की ओर से यह सुविधा मिलेगी. शाखा प्रबंध नरेंद्र कुमार वर्मा ने इसकी घोषणा की है.
त्रियोनाला के ग्रामीणों को बैंकिग सुविधा का लाभ देने के लिए हर महीने दो बार कैंप लगेगा. कैंप में मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को उनकी मजदूरी तथा वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग आदि पेंशन का भुगतान के अलावा अन्य बैंकिंग सुविधा दी जायेगी. इस माह का पहला कैंप 19 अगस्त तथा दूसरा कैंप 29 अगस्त को लगाने का निर्णय लिया गया है. शाखा प्रबंधक ने सितंबर माह में विशेष कैंप लगाने की बात भी की है. इसमें जरूरतमंद योग्य व्यक्तियों को केसीसी, मुद्रा लोन, स्वयं सहायता समूहों को लोन आदि बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
पाठ्य सामग्री का किया गया वितरण
त्रियोनाला को पूर्ण साक्षर बनाने के लिए चलाय जा रहे विशेष अभियान के तहत कसमार बीपीएम किशोर कांत ने रविवार को साक्षरता केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिप सदस्य जगदीश महतो के हाथों स्वयं सेवक शिक्षकों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया.
पेड़ों में रक्षा बंधन आज
रक्षा बंधन के अवसर पर केंद्रीय वन-पर्यावरण सुरक्षा सह प्रबंधन समिति व प्रभात खबर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को त्रियोनाला में पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम आयोजित होगा. रविवार को कार्यक्रम को लेकर तैयारी बैठक की गयी. बैठक में जगेश्वर मुर्मू, बालेश्वर बेदिया, अनिल ठाकुर आदि ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement