21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवार से इंटरमीडिएट में होगा नामांकन

बोकारो कॉलेज. छात्र संगठनों की मांग पर कुलपति ने नामांकन लेने का दिया आदेश बोकारो : बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में इंटरमीडिएट में नामांकन को लेकर उहापोह की स्थिति समाप्त हो गयी. शुक्रवार को कई छात्र संगठनों ने प्राचार्य डॉ महेंद्र मिश्र से नामांकन को लेकर मुलाकात की. इंटरमीडिएट में नामांकन की मांग को लेकर […]

बोकारो कॉलेज. छात्र संगठनों की मांग पर कुलपति ने नामांकन लेने का दिया आदेश

बोकारो : बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में इंटरमीडिएट में नामांकन को लेकर उहापोह की स्थिति समाप्त हो गयी. शुक्रवार को कई छात्र संगठनों ने प्राचार्य डॉ महेंद्र मिश्र से नामांकन को लेकर मुलाकात की. इंटरमीडिएट में नामांकन की मांग को लेकर जम कर नारेबाजी भी की गयी. वार्ता के दौरान ही छात्र नेताओं ने कुलपति को दूरभाष पर समस्या बतायी. छात्र नेताओं की मांग पर कुलपति डॉ रमेश शरण ने कॉलेज प्राचार्य डॉ महेंद्र मिश्र को नामांकन लेने का मौखिक आदेश जारी कर दिया. अब तक प्राचार्य व्याख्याता, कर्मचारी व संसाधन की कमी का हवाला देकर इंटरमीडिएट में नामांकन नहीं ले रहे थे.
आदेश मिलते ही कॉलेज में हर्ष का माहौल : कुलपति के आदेश मिलते ही विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल बन गया. झारखंड छात्र वनांचल, झारखंड छात्र मोर्चा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने कहा : विद्यार्थियों की जीत है. इसके लिए पिछले कई दिनों से प्रयासरत थे. कॉलेज प्रबंधन द्वारा इंटरमीडिएट में नामांकन लेकर कोई पहल नहीं की जा रही थी. लगातार संघर्ष व कुलपति के हस्तक्षेप के बाद ही यह संभव हो सका है. कॉलेज में कला, वाणिज्य व विज्ञान में विद्यार्थी नामांकन ले सकेंगे. आर्थिक बोझ से बचेंगे. मौके पर पार्थ विजय महतो, सुमन कुमार, जयलाल कुमार, सनी ठाकुर, नीलकमल महतो, गोपाल महतो, रोहित कुमार, रवींद्र यादव, पवन सिंह, विक्की कुमार, अंजली कुमारी सहित दर्जनों विद्यार्थी मौजूद थे.
कुलपति की ओर से मुझे मौखिक आदेश मिला है. इंटरमीडिएट में नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी जायेगी. उच्च शिक्षा के प्रति राज्य सरकार के साथ-साथ विश्व विद्यालय प्रबंधन भी गंभीर है. पर्याप्त मात्रा में व्याख्याता व कर्मचारियों की बहाली हो रही है. जल्द ही पीजी में सभी विषयों की पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी.
डॉ महेंद्र मिश्र, प्राचार्य, बोकारो स्टील सिटी कॉलेज, बोकारो
कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू हुई है. परंतु जुलोजी विषय में नहीं. ऐसे में छात्राओं में स्नातकोत्तर करने का सपना अधूरा ही रह जाता है. आर्थिक रूप से सबल छात्राएं धनबाद, हजारीबाग सहित अन्य जगहों पर आगे की पढ़ाई के लिए चली जाती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, आगे की पढ़ाई रोक देती है. विवि व कॉलेज प्रबंधन से मेरी ओर से लगातार मांग की जा रही है.
डॉ श्रीराम सिंह, विभागाध्यक्ष, जुलोजी विभाग, बोकारो स्टील सिटी कॉलेज, बोकारो
एमएससी करने छात्राओं को जाना होगा जिला से बाहर
विज्ञान विषय में स्नातकोत्तर करने के लिए छात्राओं को बोकारो से बाहर जाना होगा. बोकारो कॉलेज में कॉलेज में दो विषयों में स्नातकोत्तर (गणित व इतिहास) की पढ़ाई चल रही है. विज्ञान विभाग के विषय अभी तक शामिल नहीं हो पाये हैं. कॉलेज के जुलोजी विभाग में सत्र 2014-17 में पास आउट विद्यार्थियों ने स्नातकोत्तर के लिए हजारीबाग व धनबाद जाने का मन बनाया है. जुलोजी विषय में स्नातकोत्तर शुरू नहीं होने को दुर्भाग्यपूर्ण कहा.
जुलोजी में स्नातकोत्तर की व्यवस्था नहीं होने के कारण पढ़ाई बाधित हो जायेगी. ऐसे में मेरे पास बीएड करने का ही विकल्प सामने हैं.
ललिता कुमारी, सेक्टर छह
मुझे हर हाल में स्नातकोत्तर करना है. इसके लिए हजारीबाग में नामांकन लेना होगा. कॉलेज में स्नातकोत्तर पढ़ना मेरे लिए सपना है.
निक्की कुमारी, सेक्टर आठ
स्नातकोत्तर करने के लिए बोकारो से बाहर जाना होगा. ऐसी स्थिति में मैं नोएडा के कॉलेजों में नामांकन लेकर स्नातकोत्तर करूंगी.
नीतू कुमारी, सेक्टर 11
कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू हो गयी है. मेरी इच्छा थी कि कॉलेज से ही जुलोजी से स्नातकोत्तर करती. पर हजारीबाग जाना होगा.
नेहा कुमारी गुप्ता, सेक्टर नौ
स्नातकोत्तर करना है, तो धनबाद या हजारीबाग जाने के सिवा कोई विकल्प नहीं है. पीजी शुरू होने से भी कोई फायदा नहीं है. यह हम जैसी छात्राओं के साथ अन्याय है.
टुम्पा कुमारी, सेक्टर नौ
छात्राओं के लिए काफी दिक्कत भरा समय है. स्नातकोत्तर का कोई फायदा नहीं मिल रहा है. पीजी सभी विषयों में शुरू होनी चाहिए थी.
सुगंधा कुमारी, सेक्टर नौ
आगे की पढ़ाई के लिए बोकारो पर निर्भर होना संभव नहीं है. बोकारो में पीजी की पढ़ाई पूरी नहीं हो सकती है. कॉलेज में नाम का ही पीजी है.
हीना कुमारी, सेक्टर नौ
बोकारो कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कर दी गयी है. पर गुणवत्ता नहीं है. मात्र तीन विषय शुरू होने से किसी का भला नहीं हो रहा है.
ज्योति कुमारी, सेक्टर नौ
कॉलेज लगातार आगे की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पीजी में विषय बढ़ाया जाये.
अाराधना कुमारी, सेक्टर आठ
स्थानीय स्तर पर पीजी का विकल्प नहीं है. आर्थिक व मानसिक परेशानी हो रही है. स्नातकोत्तर करने के लिए धनबाद जाना होगा.
शबनम परवीन, सेक्टर छह
कॉलेज में स्नातकोत्तर की पूरी व्यवस्था नहीं होने के कारण मैं माइक्रो बायोलॉजी की पढ़ाई करूंगी. पीजी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
नेहा कुमारी, सेक्टर नौ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें