Advertisement
लक्ष्य से दूर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
बोकारो: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में 75 हजार किसानों का खरीफ धान फसल का बीमा 31 जुलाई तक करना था. तय समय सीमा समाप्त होने के बाद भी विभाग लक्ष्य से कोसों दूर है. अब तक सहकारिता व कृषि विभाग ने जिले के 53,546 किसानों का ही धान फसल बीमा कराने में […]
बोकारो: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में 75 हजार किसानों का खरीफ धान फसल का बीमा 31 जुलाई तक करना था. तय समय सीमा समाप्त होने के बाद भी विभाग लक्ष्य से कोसों दूर है. अब तक सहकारिता व कृषि विभाग ने जिले के 53,546 किसानों का ही धान फसल बीमा कराने में सफलता प्राप्त की है. यह निर्धारित लक्ष्य का 71 फीसदी है.
5888 हेक्टेयर धान का हुआ बीमा : जिले में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 53,546 किसानों के 5888 हेक्टेयर धान फसल का बीमा कराने में सहकारिता व कृषि विभाग को सफलता मिली है. जबकि लगभग 30 हजार हेक्टेयर में धान की खेती होती है. किसानों से प्राप्त बीमा प्रीमियम राशि बैंकों में जमा करने का सिलसिला जारी है. प्रीमियम राशि आठ अगस्त तक जमा होगी. बुधवार तक बीमित किसानों का प्रीमियम राशि बैंक में जमा हो चुका है. शेष किसानों का प्रीमियम राशि जमा करने की प्रक्रिया सहकारिता व लैम्पस कार्यालय में चल रहा है.
प्रीमियम राशि जमा नहीं होने पर बीमा प्रस्ताव रद्द : सरकार द्वारा निर्धारित अवधि आठ अगस्त के पूर्व तक प्रीमियम राशि व धान फसल से संबंधित दस्तावेज ओरिएंटल इंश्योरेंस में जमा हो जाना चाहिए. ताकि बीमा की प्रीमियम राशि बैंक में जमा हो सके. समय पर राशि जमा नहीं होने की स्थिति में संबंधित किसान के बीमा प्रस्ताव रद्द होगा.
पिछले वर्ष से ढाई गुणा लक्ष्य : गत वर्ष 16-17 में जिला को 30 हजार किसानों का धान फसल बीमा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत किसानों का बीमा करने में विभाग सफल रहा था. लेकिन चालू वित्तीय वर्ष में सरकार ने बोकारो जिला को 75 हजार किसानों का फसल बीमा कराने का लक्ष्य दिया है.
कृषक मित्रों के कार्य की बन रही है रिपोर्ट : जिला के कृषक मित्रों ने कितना बीमा किया है़ इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है़ इसमें कृषक मित्रों के बीमा करने का प्रतिशत निकाला जा रहा है़ रिपोर्ट के आधार पर कृषक मित्रों को सम्मानित या उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement