18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध: चास में देर शाम को हुई घटना, आवाज सुन कर लोगों ने बचाया, 11 हजार के लिए पारा शिक्षक के अपहरण का प्रयास, एक पकड़ाया

चास: बांधगोड़ा साइड निवासी पारा शिक्षक हरीश प्रसाद महतो का मंगलवार की शाम को अपहरण का प्रयास किया गया. अपहरण कर उन्हें बिना नंबर की अल्टो कार से ले जाया जा रहा था. इस दौरान उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर चीरा चास के स्थानीय लोगों ने अपहरणकर्ताओं के कब्जे से छुड़ाया और प्राथमिक उपचार कराया. […]

चास: बांधगोड़ा साइड निवासी पारा शिक्षक हरीश प्रसाद महतो का मंगलवार की शाम को अपहरण का प्रयास किया गया. अपहरण कर उन्हें बिना नंबर की अल्टो कार से ले जाया जा रहा था. इस दौरान उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर चीरा चास के स्थानीय लोगों ने अपहरणकर्ताओं के कब्जे से छुड़ाया और प्राथमिक उपचार कराया. तीन अपहरणकर्ता में से एक को पकड़ कर लोगों ने चास पुलिस को सौंप दिया है.
उमवि भंडारडीह चास-1 में कार्यरत पारा शिक्षक हरीश ने बताया कि वह चास सब्जी खरीदने के लिए आये थे. तभी उनके मोबाइल पर मुन्ना नामक एक व्यक्ति ने फोन कर मिलने की बात कही. बातचीत के दौरान ही तेलीडीह मोड़ पर तीन लोग मिले और उन्हें जबरन कार पर बैठा लिया. अपहरणकर्ता उनसे 11 हजार रुपये की मांग कर रहे थे.

हरीश ने बताया कि उनलोगों ने 11 हजार रुपये देने अन्यथा चास थाना जाने की बात कही. इस पर वह चास थाना जाने के लिए राजी हो गये. अपनी साइकिल से ही अपहरणकर्ताओं के साथ चास थाना पहुंचे. इसी दौरान उनलोगों ने उन्हें जबरन कार में बैठा लिया और जोधाडीह मोड़ की ओर निकल गये. इस दौरान मारपीट भी की और उसके पास रखे मोबाइल, पैसे आदि छीन लिये. अपहरणकर्ता हरीश को लेकर जोधाडीह मोड़, सोलागीडीह होते हुए चीरा चास पहुंचे. इसी दौरान पांडेय पुल के पास शिक्षक ने कार के अंदर से ही बचाओ-बचाओ की आवाज लगायी तो स्थानीय लोगों ने कार रुकवायी. भीड़ को देख अपहरणकर्ता कार छोड़ कर भागने लगे, लेकिन एक को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.

तीनों अपहरणकर्ताओं की हुई पहचान
पुलिस के पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपहरणकर्ता ने अपना नाम शंकर महतो बताया है. वह सेक्टर नौ थाना क्षेत्र के रामडीह का रहने वाला है. शंकर ने अपहरण में उसके साथ सेक्टर नौ स्ट्रीट 17के झोपड़ी निवासी मनोज कुमार व सेक्टर चार लक्ष्मी मार्केट निवासी बिट्टू कुमार के शामिल होने की बात कही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कार को जब्त कर लिया है व अनुसंधान में जुटी है.
पत्नी के खाता में जमा हुए थे 11 हजार रुपये
हरीश ने बताया कि उसके पत्नी के बैंक खाता में पिछले दिनों 11 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे. इसकी जानकारी लेने शनिवार को लेने वह बैंक पहुंचे. बैंक अधिकारी ने बताया कि उनके पत्नी के खाता में अनाधिकार 11 हजार रुपये जमा हुए है, इसके कारण खाता फ्रीज कर दिया गया है. जिसके रुपये हैं, उसे मिल जाये तो खाता पुन: चालू कर दिया जायेगा. हरीश ने अधिकारी की बात मान ली और अपने घर लौट आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें