Advertisement
प्रयास सफल: फुसराे में सात दिन बाद बिजली
बेरमो/फुसरो : फुसरो क्षेत्र में सात दिन बाद सोमवार की रात को करीब सवा 10 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई. इसके बाद दर्जनों लोग गाजे-बाजे के साथ सड़कों पर निकले. जगह-जगह बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल का लोगों ने स्वागत किया. इससे पहले सुबह में कई जगह तार से सट रहे पेड़-पौधों की टहनियां हटवायी […]
बेरमो/फुसरो : फुसरो क्षेत्र में सात दिन बाद सोमवार की रात को करीब सवा 10 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई. इसके बाद दर्जनों लोग गाजे-बाजे के साथ सड़कों पर निकले. जगह-जगह बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल का लोगों ने स्वागत किया.
इससे पहले सुबह में कई जगह तार से सट रहे पेड़-पौधों की टहनियां हटवायी गयी. इसी बीच बारिश होने के कारण काम में व्यवधान पड़ा. किसी तरह शाम छह बजे बिजली चार्ज किया गया, लेकिन फिर किसी पेड़ से तार सटने के कारण लाइन ट्रिप कर गयी. मौके पर बिजली विभाग के एसडीइ भी पहुंचे थे. इधर, फुसरो सब स्टेशन में लाये गये केबुल को बिछाने में एक सप्ताह का समय लग सकता है.
मालूम हो कि सात दिनों पहले दामाेदर नदी में आयी बाढ़ में तार पोल बह जाने के कारण फुसरो की विद्युतापूर्ति ठप हो गयी थी. तार-पोल लगाने का काम दो दिनों से चल रहा था. इससे पूर्व फुसरो सब स्टेशन से पिछरी छोर से जैनामोड़ सब स्टेशन तक तार बिछाने का काम किया गया था. लेकिन दामोदर नदी में तेज बहाव के कारण यहां से बिजली लाने का कार्य छोड़ कर राम बिलास स्कूल बेरमो के पास तार जोड़ने का काम शुरू किया गया. रविवार की रात और सोमवार की रात तक बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, भाजपा नेता विनोद महतो, झामुमो नेता देवी दास, फुसरो नप उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश, पूर्व सचिव कृष्ण कुमार चांडक, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश, झामुमो नेता देवीदास बैजनाथ महतो, मदन महतो, मो. इलियास, अनिल गुप्ता, भाजपा नेता मो कलाम, विधायक प्रतिनिधि धनेश्वर महतो, मृत्युंजय पांडेय, शशि सिंह, महबूब आलम, बीरन लोहार, लालमोहन महतो, मो गोल्डेन, शंभू यादव, उदय गुप्ता, शंभू यादव, आजसू नेता संतोष कुमार महतो सहित सैकड़ों लोगों के अलावा बिजली विभाग के जेइ नरेंद्र मिंज, बिजली मिस्त्री किशुन महतो, नंदलाल महतो, सुरेश महतो पोल-तार जोड़ने में लगे रहे. टहनी की छंटाई कार्य में विनोद चौरसिया, अशोक सोनी, शंभू यादव, गुड्डू वर्णवाल, अनिल गुप्ता, मोहित नंदन, रोहित मित्तल, मनोज अग्रवाल, उदय गुप्ता, पंकज वर्णवाल, छोटू, पिंकू वर्मा, संतोष सिन्हा, शशि सिंह, अंजन चटर्जी, राहुल सिंह, संजय गुप्ता आदि ने मदद की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement