Advertisement
आदिवासी अस्तित्व को बचायेगा वनवासी कल्याण केंद्र : प्रणय
बोकारो : आदिवासियों के सामने कई प्रकार की चुनौतियां हैं. आदिवासी गरीबी से त्रस्त हैं, तो कहीं इसाई मिशनरीज आदिवासी अस्तित्व को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है. वनवासी कल्याण केंद्र आदिवासियों के अस्तित्व को बचाने का काम करेगी. आदिवासी समस्या को समूल नष्ट किया जायेगा. यह बात केंद्र के क्षेत्रीय नगरीय मंत्री प्रणय […]
बोकारो : आदिवासियों के सामने कई प्रकार की चुनौतियां हैं. आदिवासी गरीबी से त्रस्त हैं, तो कहीं इसाई मिशनरीज आदिवासी अस्तित्व को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है. वनवासी कल्याण केंद्र आदिवासियों के अस्तित्व को बचाने का काम करेगी. आदिवासी समस्या को समूल नष्ट किया जायेगा. यह बात केंद्र के क्षेत्रीय नगरीय मंत्री प्रणय दत्त ने कही. वह रविवार को सेक्टर तीन स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में प्रेस से बात कर रहे थे. श्री दत्त ने कहा : आदिवासियों को संस्कृति के प्रति जागरूक करने के लिए 29 अक्तूबर को वनवासी कल्याण केंद्र बोकारो का राष्ट्र शक्ति सम्मेलन होगा.
श्री दत्त ने कहा : सम्मेलन में 715 गांव के 7000 से अधिक लोगों का जुटान होगा. सेक्टर 04 स्थित मजदूर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेव राम उरांव शामिल होंगे. कहा : मदद कई प्रकार का होता है. लेकिन, वनवासी केंद्र लोगों को स्वरोजगार के जरिये अंतहीन मदद करता है. कहा : सम्मेलन में वनवासियों को वृद्धा पेशन, बीपीएल व एपीएल कार्ड, विधवा पेंशन, वन अधिकार पट्टा समेत सभी सरकारी योजना की जानकारी दी जायेगी. साथ ही लोककला का प्रदर्शन, ग्रामीण समस्या, नशा मुक्ति, समेत अन्य कई विषयों पर चर्चा होगी.
अधिकार की आवाज सरकार तक जायेगी : जिलाध्यक्ष पीयूष गोरिसया ने कहा : वनवासियों के विकास के बिना संपूर्ण विकास का सपना अधूरा है. अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को लाभ देना ही केंद्र का काम है. वनवासियों के अधिकार की आवाज को सरकार तक पहुंचाया जायेगा. प्रीत रंजन, मदन महतो, राजकुमार, कृष्ण कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ नरेंद्र कुमार राय, आरएन वर्णवाल, दलजीत सिंह, कामेश्वर ठाकुर, सुरेश साव, रेणु प्रसाद, डीके सिन्हा, चंदा वर्णवाल, उषा पोद्दार, हीरेंद्र मिश्र, ललन कुमार, अालोक कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement