बोकारो: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, दूर करेगी आपदा.. के गगनभेदी उद्घोष के साथ चास-बोकारो में सोमवार को हिंदू नववर्ष का स्वागत किया गया. स्कूलों की ओर से आकर्षक झांकी के प्रभात फेरी निकली.
सरस्वती विद्या मंदिर 3सी में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य राजा राम शर्मा ने कहा : भगवान भास्कर की अरूणाई से परमतेज की तरह हरेक व्यक्ति का जीवन ओजस्वी बनें. विद्यालय के विद्यार्थिर्यो ने जयघोष के साथ प्रभात फेरी निकाली. डॉ रश्मि प्रसाद, शेषनाथ सिंह, रामवतार सिंह, पुरुषोत्तम पांडेय, विनोद कुमार झा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, कुणाल पंडित, दिनेश कुमार पांडेय, देवनारायण चौहान, संतोष कुमार सिन्हा, पीसी पाठक, सुब्रता मल्लिक, अर्चना के अलावे पूरा विद्यालय परिवार प्रभात फेरी में शामिल हुआ.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 2/ए : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, 2/ए के प्रांगण में वर्ष प्रतिपदा 2071 बड़े ही उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया. शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ शैलेश मिश्र के द्वारा भारतमाता पूजन व दीप प्रज्जवलन के साथ किया. भारतमाता झांकी व प्रभातफेरी निकली. समापन शांति मंत्र के साथ हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य सुनील झा, राधा रमण कुमार, प्रमोद कुमार उपाध्याय, विश्वमोहन कुमार, राजकुमार, नगीना पांडेय, अनीता कुमारी, रेणु शर्मा, पूनम सिंह, मंजू सिन्हां, रवीन्द्र सिन्हा ने विशेष योगदान दिया.