18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूंदू जोरिया में बह गये बुधु गोराई का शव मिला

दो माह पहले ही हुई थी शादी पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा क्षेत्र के दूंदू जोरिया में मंगलवार को बह गये उलगोड़ा के बुधु उर्फ बुद्धेश्वर गोराई (30 वर्ष) का शव बुधवार को सुबह आठ बजे पुल के नीचे बना चेक डैम की मुख्य दीवार में लटका पाया गया. मृतक के सिर में चोट लगने के निशान […]

दो माह पहले ही हुई थी शादी

पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा क्षेत्र के दूंदू जोरिया में मंगलवार को बह गये उलगोड़ा के बुधु उर्फ बुद्धेश्वर गोराई (30 वर्ष) का शव बुधवार को सुबह आठ बजे पुल के नीचे बना चेक डैम की मुख्य दीवार में लटका पाया गया. मृतक के सिर में चोट लगने के निशान थे. पिंड्राजोरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. बुधु गोराई मंगलवार को अपने खेत में काम कर पुल के नजदीक नहाने गया था. पुल के किनारे बैठा बुधु तेज धारा में बह गया. हल्ला होने पर उलगोड़ा के ग्रामीणों ने खोजबीन की. गोताखोरों की भी सहायता ली गयी थी, लेकिन सब विफल हो गया था. बुधु का बड़ा भाई बाहर में रह कर रोजगार करता है.
उसकी मां अलका देवी हटिया में सब्जी बेचती है. बुधु गोराई की शादी दो माह पहले 22 मई को कनक चास निवासी आलोमनी कुमारी के साथ हुई थी. रोते हुए उसका कहना है कि बचपन में मेरे माता-पिता का साया भगवान ने छिन लिया और अब मेरे पति को भी. अब में कहा जाऊं और क्या करूं? पंचायत की मुखिया कल्पना देवी, आजसू के जिला संयुक्त सचिव राम बिलास महतो, झामुमो जिला सचिव सपन कुमार गोस्वामी, समाजसेवी किरण चंद्र बाउरी आदि ने सरकार से मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन की ओर से मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें