श्रमिक यूनियन दूसरे, स्टाफ एसोसिएशन तीसरे व कर्मचारी संघ चौथे स्थान पर रहा
Advertisement
डीवीसी कामगार संघ ने चुनाव में फिर मारी बाजी
श्रमिक यूनियन दूसरे, स्टाफ एसोसिएशन तीसरे व कर्मचारी संघ चौथे स्थान पर रहा मैथन/पंचेत : डीवीसी में यूनियनों की मान्यता को ले हुए चुनाव में कामगार संघ ने फिर बाजी मारी है. वहीं पिछले चुनाव की तरह श्रमिक यूनियन दूसरे, स्टॉफ एसोसिएशन तीसरे व कर्मचारी संघ चौथे स्थान पर रहा. चुनाव परिणाम के आधार पर […]
मैथन/पंचेत : डीवीसी में यूनियनों की मान्यता को ले हुए चुनाव में कामगार संघ ने फिर बाजी मारी है. वहीं पिछले चुनाव की तरह श्रमिक यूनियन दूसरे, स्टॉफ एसोसिएशन तीसरे व कर्मचारी संघ चौथे स्थान पर रहा. चुनाव परिणाम के आधार पर कामगार संघ व श्रमिक यूनियन को मान्यता मिलना तय है. यह परिणाम 2013 में हुए चुनाव की तरह ही है. इस परिणाम ने स्टाफ एसोसिएशन व कर्मचारी संघ को हाशिये पर ढकेल दिया है. स्टाफ एसोसिएशन को इस बार चार यूनियनों का समर्थन प्राप्त था.
शांतिपूर्वक हुआ चुनाव : वोट के लिए मैथन में डीवीसी प्रशासनिक भवन व श्रम कल्याण केंद्र तथा पंचेत में एक केंद्र बनाया गया था. मैथन में 675 में 638 व पंचेत में 176 में 170 मतदाता ने वोट डाले. मैथन में एससी सिन्हा श्रम कल्याण केंद्र तथा प्रशासनिक भवन में रोहित कुमार नोडल पदाधिकारी थे. जबकि श्रम विभाग के आरएलसी डॉ आरसी श्रीवास्तव व एआरएलसी सिताशु राय मैथन में मौजूद रहे. वहीं पंचेत में श्रम विभाग की ओर से पीठासीन पदाधिकारी पीएन प्रसाद व मतदाता पदाधिकारी एमके श्रीवास्तव व डीवीसी के मतदाता पदाधिकारी रुद्र प्रताप सिंह, अभिक कुमार व तापस राय मौजूद थे. मैथन में यूनियन नेता सुभाष चंद्र झा, सुनील दुबे, नवेंदु चक्रवर्ती, सुधीर प्रसाद, अर्जुन सिंह, संतोष घोष सक्रिय रहे.
मैथन व पंचेत की स्थिति : मैथन में कुल मत-675, वोट पड़े-638, कामगार संघ- 89, कर्मचारी संघ-99, श्रमिक यूनियन- 206 व स्टाफ एसोसिएशन-231 तथा पंचेत में कुल मत- 176, वोट पड़े-170, कामगार संघ- 43, स्टाफ एसोसिएशन-100, श्रमिक यूनियन-18 व कर्मचारी संघ-9.
किसे मिला कितना वोट
कामगार संघ 1632
श्रमिक यूनियन 1570
स्टाफ एसोसिएशन 1389
कर्मचारी संघ 657
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement