दौरा. विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति ने विभागीय समीक्षा में दिया निर्देश
Advertisement
योजनाओं को धरातल पर उतारें
दौरा. विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति ने विभागीय समीक्षा में दिया निर्देश बोकारो : झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति ने मंगलवार को बोकारो जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों की समीक्षा की. समिति के अध्यक्ष टुंडी विधायक राजकिशोर महतो, सदस्य डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, खिजरी विधायक राजकुमार पाहन ने ग्रामीण विकास, कृषि भू […]
बोकारो : झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति ने मंगलवार को बोकारो जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों की समीक्षा की. समिति के अध्यक्ष टुंडी विधायक राजकिशोर महतो, सदस्य डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, खिजरी विधायक राजकुमार पाहन ने ग्रामीण विकास, कृषि भू संरक्षण,आरइओ, भवन प्रमंडल, विद्युत व स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता के हित के शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने के दिशा में कार्रवाई करें. समिति अध्यक्ष ने बताया कि जिला में डाॅक्टरों की भी कमी है.
पूरे जिले के थानाें की संख्या, एफआइआर, कितने मामले में चार्जशीट हुआ, कितना फाइनल हुआ है, इसकी जानकारी पुलिस विभाग से मांगी गयी है. डोभा निर्माण के बाद पौधे नहीं लगाये जाने के बारे में भी जानकारी मांगी गयी है. उन्होंने बताया कि बुधवार को कुछ विभाग अपनी रिपोर्ट देंगे. इसके बाद समिति रिपोर्ट सौंपेगी.
अधिग्रहण की गयी जमीन के नोटिफिकेशन की जानकारी मांगी
समिति अध्यक्ष ने बताया बोकारो जिला में पहले अधिग्रहण की गयी जमीन के नोटिफिकेशन की जानकारी मांगी गयी है. जमीन का रसीद नहीं काटे जाने के मामले पर अधिकारियों से सरकार के निर्देश के बारे में बताने को कहा गया है. जिला में सरकारी भूमि कितने गैर सरकारी संस्थानों को आवंटित किया गया है, इसकी रिपोर्ट भी मांगी गयी है. जिला में शिक्षकों की कमी है, इसका पूरा विवरण देने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement