23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान गणेश की पूजा से होती हैं मनोकामनाएं पूरी

बोकारो : गणपत्यथर्वशीर्ष के अनुसार, यो मोदकसहस्त्रेण यजति स वांंछितफलमवाप्नोति… अर्थात भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाने वाले व्यक्ति पर वह सदा प्रसन्न रहते हैं और उसके मन की हर इच्छा को पूरा करते हैं. आज 26 जुलाई को दूर्वा गणपति व्रत या सिद्धि विनायक श्री गणेश चतुर्थी व्रत है. यह व्रत सावन में […]

बोकारो : गणपत्यथर्वशीर्ष के अनुसार, यो मोदकसहस्त्रेण यजति स वांंछितफलमवाप्नोति… अर्थात भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाने वाले व्यक्ति पर वह सदा प्रसन्न रहते हैं और उसके मन की हर इच्छा को पूरा करते हैं. आज 26 जुलाई को दूर्वा गणपति व्रत या सिद्धि विनायक श्री गणेश चतुर्थी व्रत है. यह व्रत सावन में आ रहा है,

इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. भगवान शिव ने भगवान गणेश को विघ्ननाशक होने का वर दिया. कलयुग में विघ्नविनाशक गणेश शीघ्र फलदाता माने गये हैं. शास्त्रों के अनुसार, गणपति मंगलकारी व सदैव प्रसन्न रहने वाले देव हैं. वह कभी किसी चिंता में नहीं पड़ते और न अपने भक्तों को पड़ने देते हैं. जो व्यक्ति अपना मंगल चाहते हैं, उन्हें प्रेम और श्रद्धा से भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाना चाहिए. शास्त्रों में मोदक को ब्रह्म के समान माना गया है. बिना गणेश भगवान की स्तुति के सभी देवी-देवताओं का पूजन अधूरा है. शुभ कार्यों में भगवान गणेश अग्रपूज्य हैं. वह देवों में भी अग्रपूज्य हैं. उन्हें लड्डू बहुत पसंद हैं.

दूर्वा गणपति व्रत पर विशेष
भगवान शिव ने गणेश को विघ्ननाशक होने का दिया वर
मोदक प्रिय गणपति मंगलकारी व सदैव प्रसन्न रहने वाले देव
भगवान गणेश की पूजा बाधाओं, मुश्किलों को पल में दूर कर हमें सद‍्बुद्धि, रिद्धि-सिद्धि व सत्य का मार्ग अपनाने की प्रेरणा देती है. गणेश शब्द की व्याख्या अत्यंत महत्वपूर्ण है. गणेश का ‘ग’ मन द्वारा, बुद्धि द्वारा ग्रहण करने योग्य, वर्णन करने योग्य संपूर्ण जगत को स्पष्ट करता है. ‘ण’ मन, बुद्धि और वाणी से परे ब्रह्मविद्या स्वरूप परमात्मा को स्पष्ट करता है और इन दोनों के ईश अर्थात स्वामी गणेश कहे गये हैं.
ज्योतिषाचार्य शिव कुमार शास्त्री, श्रीराम मंदिर-सेक्टर 1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें