25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास जलापूर्ति योजना का अनुरक्षण करेगी विश्वा

बोकारो: बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने कार्यालय कक्ष में सोमवार को चास जलापूर्ति के संबंध में बैठक की. डीसी ने कहा : जब तक कोई नया ठेकेदार जुड़ नहीं जाता तब तक जलापूर्ति योजना का अनुरक्षण कार्य पूर्व से काम कर ही विश्वा कंपनी ही करेगी. इसका पैसा नगर निगम पेयजल व स्वच्छता विभाग […]

बोकारो: बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने कार्यालय कक्ष में सोमवार को चास जलापूर्ति के संबंध में बैठक की. डीसी ने कहा : जब तक कोई नया ठेकेदार जुड़ नहीं जाता तब तक जलापूर्ति योजना का अनुरक्षण कार्य पूर्व से काम कर ही विश्वा कंपनी ही करेगी. इसका पैसा नगर निगम पेयजल व स्वच्छता विभाग को देगा. उसके बाद विभाग कंपनी को पैसा देगा. पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता शशिभूषण पूरन को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
जन संवाद के लिए समीक्षा : डीसी ने मंगलवार को होने वाले मुख्यमंत्री जन संवाद के मामलों में हुई कार्रवाई की समीक्षा की. कहा : जन संवाद के मामलों को गंभीरता से लेते हुए ससमय कार्रवाई प्रतिवेदन भेज दें. समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
प्रोजेक्ट की भूमि के लिए डीसी से मिले सीसीएल के अधिकारी : रांची सीसीएल से आये अधिकारियों ने कारो व रजरप्पा प्रोजेक्ट के लिए भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में उपायुक्त से मुलाकात की. डीसी ने सीसीएल के अधिकारियों को बताया : दोनों ही प्रोजेक्ट के लिए भूमि का सत्यापन का कार्य पूरा होने की स्थिति में है.
शत प्रतिशत छात्रवृत्ति वितरण करने का निर्देश : डीसी ने जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ छात्रवृत्ति के संबंध में बैठक की. उन्होंने एलडीएम को कल्याण विभाग से प्राप्त डाटा का सीडिंग करा कर वापस करने का निर्देश दिया. कहा: सीडिंग के बाद बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि विभाग द्वारा दी जायेगी. एलडीएम ने बताया : 22 हजार बच्चों की सीडिंग व मैपिंग कर ली गयी है. उसका डाटा मंगलवार को विभाग को उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें