श्री दास ने कहा : सरकार जनविरोधी बैंकिंग सुधार करना चाहती है. मकसद सीधे तौर पर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना है. एक ओर प्राइवेट सेक्टर को बैंक खोलने के लिए लाइसेंस दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कई सरकारी बैंक को एक में मर्ज करने की पहल की जा रही है. कहा : सरकार की ढुलमुल रवैया का फायदा कॉरपोरेट जगत उठा रहा है. विलफूल डिफॉल्टर बन कर आम लोगों के पैसा का दुरुपयोग किया जा रहा है. ऐसे डिफॉल्टर पर क्रिमिनल एक्ट लगाना चाहिए. ताकि बैंकों को बचाया जा सके.
Advertisement
कॉरपोरेट हाउस को लाभ पहुंचाना बंद करे सरकार : दास
बोकारो: आम लोगों पर बोझ डाल कर कॉरपोरेट हाउस को लाभ पहुंचाने की कोशिश हो रही है. सर्विर्स टैक्स 15 से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने से आम लोगों पर भार पड़ेगा. जबकि इसका लाभ कॉरपोरेट हाउस को कर्ज के तौर पर दिया जायेगा. यह बात यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के जिला संयोजक एसएन दास […]
बोकारो: आम लोगों पर बोझ डाल कर कॉरपोरेट हाउस को लाभ पहुंचाने की कोशिश हो रही है. सर्विर्स टैक्स 15 से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने से आम लोगों पर भार पड़ेगा. जबकि इसका लाभ कॉरपोरेट हाउस को कर्ज के तौर पर दिया जायेगा. यह बात यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के जिला संयोजक एसएन दास ने कही. बुधवार को फोरम के बैनर तले बैंक कर्मियों ने बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस मनाया. सिटी सेंटर-04 में आम लोगों से सीधा संवाद स्थापित की गयी. नेतृत्व एसएन दास ने किया.
इससे पहले रैली की शक्ल में कर्मियों ने सेक्टर चार के सभी बैंक क्षेत्र का भ्रमण किया. रैली सिंडीकेट बैंक से शुरू होकर पंजाब नेशनल बैंक, युको बैंक, भारतीय स्टेट बैंक होते हुए बैंक ऑफ इंडिया पहुंची. मौके पर कृष्ण मुरारी, राघव कुमार सिंह, विनोद कुमार, राकेश ओझा, एमएल महावार, पीके ठाकुर, शैलेश प्रसाद सिंह, धनंजय कुमार, प्रदीप कुमार, राजेश श्रीवास्तव, अवधेश प्रसाद, मनोज कुमार, प्रदीप झा, राजेश कुमार सिन्हा, प्रदीप झा, राजेश कुमार सिन्हा, पीके श्रीवास्तव, किशुन करकेटा समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement