इसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. यह बात झामुमो बोकारो महानगर के अध्यक्ष मंटू यादव ने कही. शनिवार को पार्टी बियाडा कार्यालय पहुंच कर सरना जाहेर स्थल के घेराव का विरोध किया. श्री यादव ने कहा : आदिवासी जेहरा स्थल पर पूजा करते आये हैं. बियाडा आस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश कर रही है.
जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा : धतकीडीह सरना जाहेर स्थल का महत्व इससे समझा जा सकता है कि प्रदेश से लोग यहां पूजा करने आते हैं. मौके पर जगरनाथ हेंब्रम, संतोष हेंब्रम, विनोद कुमार, विजय कुमार हेंब्रम, मांझी हड़ाम, रतन हेंब्रम, भागीरथ दिगार समेत कई मौजूद थे.