बोकारो: बोकारो जिला में आरटीइ के तहत निजी स्कूलों की 633 सीटों की जगह मात्र 269 सीटों पर ही गरीब बच्चों का नामांकन हुआ है. डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में आरटीइ से संबंधित समीक्षा बैठक शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. डीसी ने नाराजगी जताते हुए सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्यों से कहा […]
बोकारो: बोकारो जिला में आरटीइ के तहत निजी स्कूलों की 633 सीटों की जगह मात्र 269 सीटों पर ही गरीब बच्चों का नामांकन हुआ है. डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में आरटीइ से संबंधित समीक्षा बैठक शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. डीसी ने नाराजगी जताते हुए सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्यों से कहा कि शैक्षणिक सत्र 2017-18 में कमजोर व गरीब परिवारों के बच्चों को अपनी यहां की 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन कराना सुनिश्चित करें.
डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि खाली सीटाें पर नामांकन के लिए जल्द सूचना प्रकाशित करायें. डीसी ने निजी विद्यालयों की 25 प्रतिशत सीट पर नामांकन के अनुश्रवण के लिए समिति का गठन भी किया है.
इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम, प्राचार्य-चिन्मय विद्यालय डॉ. अशोक सिंह को सदस्य बनाया गया है. सिविल सर्जन सोबान मुर्मू ने निजी विद्यालयों के प्राचार्यों से कहा कि जापानी इंसेफलाइटिस के टीकाकरण के लिए सदर अस्पताल के कर्मियों को विद्यालय में प्रवेश के लिए अनुमति दें. बैठक में अनुश्रवण समिति के सदस्य व 11 मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्राचार्य व प्रतिनिधि उपस्थित थे.