17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल मजदूरी रोकने के लिए चलेगा ऑपरेशन मुस्कान

चास: बाल मजदूरी व बाल शोषण रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से जिले में आॅपरेशन मुस्कान-तीन अभियान सोमवार से चलाया जायेगा. शुक्रवार को सीसीआर डीएसपी सह नोडल पदाधिकारी रजतमणि बाखला विशेष किशोर पुलिस इकाई बोकारो के नेतृत्व में बैठक हुई. श्री बाखला ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत टीम बनाकर काम करने पर […]

चास: बाल मजदूरी व बाल शोषण रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से जिले में आॅपरेशन मुस्कान-तीन अभियान सोमवार से चलाया जायेगा. शुक्रवार को सीसीआर डीएसपी सह नोडल पदाधिकारी रजतमणि बाखला विशेष किशोर पुलिस इकाई बोकारो के नेतृत्व में बैठक हुई. श्री बाखला ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत टीम बनाकर काम करने पर जोर दिया. उन्होंने इस कार्य को गंभीरता के साथ लेने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि अभियान को कामयाब बनाना ही टीम का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए.

अभियान के तहत शेल्टर होम के अलावा रेलवे प्लेटफार्म, बस स्टैंडों, सार्वजनिक स्थलों, सड़कों व धार्मिक स्थलों का दौरा करते हुए लावारिस या घर से भागे बच्चों की खोजबीन की जाएगी. इसके बाद उन्हें उनके माता-पिता के पास पहुंचाने का प्रयास भी किया जाएगा. इसके अलावा मिलने वाले बच्चों का डाटा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की साइट पर अपलोड भी करें.

आपरेशन मुस्कान-तीन 16 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम में स्थानीय थाना, श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति, जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट से लोगों को रहकर 14 साल से कम उम्र के बाल श्रमिक की पहचान करते हुए मुक्त करवाना है. बैठक में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चास कमल किशोर, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सेक्टर 4 आदित्य मिश्रा, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सिटी मदन मोहन प्रसाद सिन्हा, महिला थाना प्रभारी संगीता, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ विनय, सदस्य डॉ प्रभाकर, प्रीति, जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट से अनिता झा, सरिता कुमारी व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मतियास टोप्पो शामिल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें