साथ ही दुकानों में मौजूद ग्राहकों को जूट का लगभग 100 थैला बांटा. वहीं दुकानदारों को पॉलिथीन बैग नहीं रखने की अपील की. अभियान में शामिल चेंबर के अध्यक्ष मनोज चौधरी व संरक्षक संजय वैद ने प्रभात खबर की सराहना करते हुए कहा कि चास को अगर पॉलिथीन मुक्त सिटी बनाना है तो इसकी पहल व्यापारियों को ही करना चाहिये. क्योंकि पॉलिथीन वर्षों से जीव-जंतु को नष्ट करने में जुटा हुआ है. हमलोग ही पॉलिथीन को लेकर अपने घर जाते हैं और कई प्रकार के बीमारियों को निमंत्रण देते हैं.
जबकि सभी को पता है कि पॉलिथीन को बनाने में कई प्रकार के केमिकल का प्रयोग किया जाता है. पॉलिथीन बंद कराने के लिये जिला प्रशासन व नगर निगम को कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है. श्री वैद ने ग्राहकों व व्यापारियों को चास को पॉलिथीन मुक्त सिटी बनाने के लिये सहयोग करने की अपील की. दुकानदारों ने भी संकल्प लेते हुये कहा कि वे ग्राहकों को पॉलिथीन बैग में सामान नहीं देंगे. मौके पर एसके मेहरिया, अंजनी रुपक, डॉ कीर्तिबास, मुरारी हेमका, विक्रम जायसवाल, पियूष बोरा, मनोज कुमार, बासुकीनाथ दत्ता, मनीष जैन आदि शामिल थे.