वह सोमवार को बोकारो इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास केंद्र में केऔसुब इकाई बीएसएल बोकारो की ओर से तीन दिवसीय विधि कार्यशाला को संबोधित कर रहीं थीं. विधि कार्यशाला का उद्घाटन निलिमा आर सिंह ने किया.
इसमें प्रतिभागियों को विधायी कार्यप्रणाली के विषय में जानकारी प्रदान की जायेगी. कार्यशाला में केऔसुब के वरीय व कनीय अधिकारी भाग ले रहे हैं. प्रारंभिक व्याख्यान नलिन कुमार-अपर निदेशक, न्यायिक अकादमी, झारखंड के साथ कुल 04 संकायों के व्याख्याताओं द्वारा दिया गया.