18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसआर बैच की वार्म-अप क्लास शुरू

चीरा चास: ओएनजीसी सीएसआर के अंतर्गत सीएमसीइ आइटीआइ चीरा चास में सोमवार को वार्मअप क्लास शुरू हुआ. ओएनजीसी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए 63 छात्रों का नामांकन आइटीआइ ट्रेनिंग के लिए कराया है. इसमें 42 इलेक्ट्रीशियन व 21 फिटर ट्रेड के हैं. वार्म-अप क्लास तीन से चार सप्ताह तक चलता है. इसके बाद सत्र […]

चीरा चास: ओएनजीसी सीएसआर के अंतर्गत सीएमसीइ आइटीआइ चीरा चास में सोमवार को वार्मअप क्लास शुरू हुआ. ओएनजीसी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए 63 छात्रों का नामांकन आइटीआइ ट्रेनिंग के लिए कराया है. इसमें 42 इलेक्ट्रीशियन व 21 फिटर ट्रेड के हैं. वार्म-अप क्लास तीन से चार सप्ताह तक चलता है.

इसके बाद सत्र की पढाई होती है. ओएनजीसी के उप महाप्रबंधक-एचआरडी केएस रंधावा ने कहा : ओएनजीसी के अवसर का छात्र भरपूर फायदा उठायें. आइटीआइ करने के बाद रोजगार के अवसर खुलते हैं.

ओएनजीसी के उप महाप्रबंधक एचएस मैटी ने कहा : जिस तरह सुपर-30 के गरीब छात्र मेहनत और उचित मार्गदर्शन से अपना भविष्य संवार रहे हैं, उसी तरह सीएमसीइ आइटीआइ में ये छात्र ओएनजीसी के सौजन्य से अपना भविष्य उज्जवल करेंगे. ओएनजीसी के चीफ इंजीनियर राजेश पटवी ने छात्रों से नियमित उपस्थिति, अनुशासन में रह कर पढाई करने को कहा. स्वागत भाषण सीएमसीइ आइटीआइ के डायरेक्टर डॉ केएसएस राकेश ने दिया. उन्होंने सीएमसीइ की एकेडमिक टीम का परिचय कराया. इसमें प्रिंसिपल पीआरके राव, फैकल्टी मेंबर सचिदानंद शर्मा, अखिलेश शर्मा, आशीष पाठक, मधु गुप्ता, माखन लाल, सुभाष झा, यमुना मिस्त्री आदि शामिल थे. ओएनजीसी के सीएसआर टीम मेंबर कल्याण इंदुवर, संजय मंडल, सन्नी सौरभ, सहदेव कुमार व सीएमसीइ आइटीआइ कॉलेज के सभी कर्मचारी मौजूद थे. सभी कार्यक्रम सहायक निदेशक अनुभा श्रीवास्तव के निर्देशन में हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें