बोकारो: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइ) की ओर से इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले को लेकर ली जानेवाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए पर्षद ने छात्र-छात्राओं के लिए निर्देश जारी किया है. इसमें पर्षद कार्यालय के वेब पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. जेसीइसीइबोर्ड. ओआरजी में जाकर सूचना बुलेटिन को पढ़ने की हिदायत दी गयी है.
आवेदकों से नये और निबंधित आवेदक के रूप में आवेदन देने के विकल्प दिये गये हैं. निबंधन प्रक्रिया के जरिये आवेदकों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड उनके निबंधित मेल आइडी पर दिया जायेगा. 12 से 15 पृष्ठों वाले आवेदन पत्र में व्यक्तिगत, पारिवारिक, शैक्षणिक और अन्य अहर्ताओं को भरने की हिदायतें दी गयी हैं. इसमें कहा गया है कि आवेदक यदि एक बार किसी भी तरह की विवरणी सबमिट कर देते हैं, तो उनमें बदलाव करने की सुविधा मुहैया नहीं करायी जायेगी.
कलर फोटोग्राफ ही होंगे अपलोड
अभ्यर्थी का कलर फोटोग्राफ ही आवेदन में अपलोड किया जायेगा. कलर फोटोग्राफ जेपीइजी फॉरमेट में लिये जायेंगे. इसके अलावा हस्ताक्षर की स्कैन कापी भी आवेदक को अपलोड करनी होगी. साथ ही साथ दांयीं हथेली के अंगूठे का निशान भी अपलोड करना अनिवार्य किया गया है.
बैंक ऑफ इंडिया के एकाउंट नंबर से होगा ऑनलाइन पेमेंट
अभ्यर्थियों को बैंक ऑफ इंडिया का ओपेन एकाउंट नंबर 499820110000015 में पेमेंट करना जरूरी है. यह जेइसीइबी के लिए भुगतेय होगा. अभ्यर्थी को निकटवर्ती शाखा से पे-ईन स्लिप लेना होगा. इसके बाद पेमेंट डिटेल भी चालान के माध्यम से दिया जाना अनिवार्य किया गया है.