बोकारो: बीएसएल सहित सेल कर्मियों को रामनवमी की सौगात मिली है. मई 2014 से कर्मियों को नया वेतनमान मिलेगा. लंबित रीविजन के बाद बीएसएल सहित सेल कर्मियों के वेतन निर्धारण के लिये बुधवार को नयी दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक हुई.
बैठक में कर्मियों के नये वेतनमान को ले यूनियन व प्रबंधन के बीच एमओयू हुआ. वेज रीविजन की 50 प्रतिशत राशि का भुगतान 15 अप्रैल के पहले कर दिया जायेगा. 28 मार्च को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में इसका अनुमोदन होगा. नये वेतनमान में 200 से लेकर 400 रुपये तक की वृद्धि की गयी है.
एस-1 से लेकर एस-3 के वेतनमान अपरिवर्तित : 10 मार्च को वेज स्ट्रर की बैठक में प्रबंधन के प्रस्ताव के अनुसार एस-1 से लेकर एस-3 के वेतनमान अपरिवर्तित रहा. एस-4 में 200, एस-5 में 300 व एस-6 से लेकर एस-11 तक में 400 रुपये बढ़े. एरियर की 50 प्रतिशत का भुगतान 15 अप्रैल से पहले हो जायेगा. बैठक में एस-5 से लेकर एस-11 तक में 5-6 इंक्रीमेंट की मांग यूनियन ने की. इस पर अप्रैल की एनजेसीएस की बैठक में निर्णय होगा. इसी में नये ग्रेड एस-12 बनाने पर भी चर्चा होगी. यूनियन नेताओं के अनुसार, नया वेतनमान मई-2014 से मिलेगा. बुधवार को एनजेसीएस की बैठक में सेल व यूनियन के बीच नये वेतनमान पर एमओयू हुआ.