21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताइक्वांडो में अमित ने किया है बोकारो का नाम रोशन

बोकारो में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन के आधार पर जिला व झारखंड का नाम रोशन कर रहे हैं. इसी को ले प्रभात खबर ने एक शृंखला शुरू की है. इसमें ऐसे खिलाड़ियों से रूबरू कराया जायेगा जो खेल के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर रहे हैं. इस कड़ी में […]

बोकारो में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन के आधार पर जिला व झारखंड का नाम रोशन कर रहे हैं. इसी को ले प्रभात खबर ने एक शृंखला शुरू की है. इसमें ऐसे खिलाड़ियों से रूबरू कराया जायेगा जो खेल के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर रहे हैं. इस कड़ी में ताइक्वांडो खिलाड़ी की युवा प्रतिभा अमित कुमार से पाठकों को रूबरू कराया जा रहा है.
बोकारो : ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वाले बोकारो के ताइक्वांडो खिलाड़ी अमित कुमार सिंह अपने शानदार प्रदर्शन व प्रतिभा की बदौलत कई सफलताएं हासिल की और अपनी पहचान बनायी. विभिन्न स्तर पर गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल जीत कर अमित ने राष्ट्रीय फलक पर बोकारो जिला व राज्य का नाम रोशन किया है.

क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास से दसवीं व 12वीं की पढ़ाई पूरी करने वाले अमित ने वर्ष 2009 से ताइक्वांडो खेलना शुरू किया. वर्ष 2013-14 में आयोजित पाइका नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके बाद अमित ने फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा और सफलताओं की सीढ़ियां चढ़ते गये. उनकी उपलब्धियों को देखते हुए वर्ष 2015 में खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी के हाथों स्टायफन के रूप में 36000 रुपये की नगद राशि प्रदान की गयी. वर्तमान में अमित कुमार सिंह क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास में युवाओं को ताइक्वांडो के गुर सिखा रहे हैं.

अर्जित सफलता
33वीं जूनियर नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल
15वें सीनियर स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
विनोबा भावे यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
12वें स्टेट प्रखंड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
13वें स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
वर्ष 2012 में आयोजित तीसरा ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल
वर्ष 2016 में आयोजित 15वीं सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
वर्ष 2012 -13 सीबीएसइ नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
वर्ष 2013-14 सीबीएसइ नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल, ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें