21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 जून: फादर्स डे पर विशेष बोकारो के टॉपर्स ने बनाया ”टॉप फादर”

मां के बाद अगर कोई दिल के अत्यधिक करीब होता है, वह है पिता. पिता का प्यार मां की तरह दिखता नहीं है, लेकिन वह हमें अंदर से मजबूत बनाते हैं. दुनिया में अच्छे-बुरे की परख पिता ही देते हैं. एक पिता ही चाहता है कि उसकी संतान उससे भी अधिक उन्नति करे. वह उसकी […]

मां के बाद अगर कोई दिल के अत्यधिक करीब होता है, वह है पिता. पिता का प्यार मां की तरह दिखता नहीं है, लेकिन वह हमें अंदर से मजबूत बनाते हैं. दुनिया में अच्छे-बुरे की परख पिता ही देते हैं. एक पिता ही चाहता है कि उसकी संतान उससे भी अधिक उन्नति करे. वह उसकी सफलता के लिए दिन-रात एक कर देता है. 18 जून को फादर्स डे है. फादर्स डे के मौके पर ‘प्रभात खबर’ ने बोकारो के टॉपर्स स्टूडेंट्स से बात की, जिन्होंने अपने पापा को ‘टॉप फादर’ बनाया. रिपोर्ट सुनीत तिवारी की.
पापा ने हर कदम पर साथ दिया
नाम : रिया केजरीवाल (पूर्व छात्रा डीपीएस बोकारो)
उपलब्धि : संघ लोक सेवा आयोग-2017 में 176वां रैंक
पिता : मनोज केजरीवाल (व्यवसायी)
मां : सुमन केजरीवाल (गृहिणी)
पता : ऋद्धि-सिद्धि, सिटी सेंटर-सेक्टर 4
पापा ने का हर कदम पर साथ मिला. जब भी कभी टेंशन में रहती थी, पापा से बात करने के बाद टेंशन दूर हो जाती थी. मेरी सफलता में पापा का बहुत योगदान है. जब भी जहां भी पापा की जरूरत पड़ती थी, वह वहां होते थे. पापा का प्रोत्साहन बहुत काम आया. पापा के आशीर्वाद व सहयोग के कारण ही संघ लोक सेवा आयोग-2017 में सफलता मिली.
पापा ने बहुत प्रोत्साहित किया
नाम : आशीष कृति सिंह (जीजीपीएस बोकारो)
उपलब्धि : सीबीएसइ 12वीं बोर्ड 2017 साइंस में स्टेट टॉपर
पिता : राजेंद्र कुमार सिंह (सिविल कांट्रेक्टर)
मां : उषा सिंह (शिक्षिका-एआरएस पब्लिक स्कूल, बीएसएल एलएच)
पता : क्वार्टर नंबर 541, सेक्टर 3 ए, बीएस सिटी
वैसे तो मेरी सफलता में मां का अहम योगदान रहा. लेकिन, पापा का सपोर्ट भी बहुत मिला. पापा अक्सर काम से बाहर ही रहते हैं. देर रात घर लौटते थे. इसके बावजूद समय-समय पर उनका मार्गदर्शन मिलता था. पापा ने हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. उनका आशीर्वाद, सहयोग और प्रोत्साहन मेरी सफलता का कारण बना.
पापा का हर समय सपोर्ट मिला
नाम : समृद्धि श्रेष्ठा (डीपीएस बोकारो)
उपलब्धि : सीबीएसइ 12वीं बोर्ड 2017 कॉमर्स में जिला टॉपर
पिता : प्रकाश कुमार पापे (व्यवसायी)
मां : नीता सिन्हा (गृहिणी)
पता : शिवपुरी कॉलोनी, जोधाडीह मोड़-चास
पापा का हर समय काफी सपोर्ट मिला. संयुक्त परिवार है. हर समय परिवार में शादी-विवाह सहित कई कार्यक्रम होते रहते हैं. लेकिन, पापा ने हर समय कहा : 12वीं बोर्ड है, अच्छे से पढो. मेरे कारण पापा-मम्मी किसी समारोह में शामिल नहीं होते थे. स्कूल-ट्यूशन ले जाना, फिर लाना पापा ही करते थे. पापा ने काफी समय दिया और मोटिवेट किया.
मेरे लिए रात भर जागते थे पापा
नाम : शिवांगी सिंह (डीपीएस बोकारो)
उपलब्धि : सीबीएसइ 12वीं बोर्ड 2017 साइंस में स्टेट टॉपर
पिता : संजय सिंह (एजीएम-डीएनडब्लू, बीएसएल)
मां : सोनाली सिंह (गृहिणी)
पता : क्वार्टर नंबर 1082, सेक्टर 4 डी, बीएस सिटी
सफलता में पापा का बहुत योगदान रहा. पढ़ाई के दौरान पापा मेरे लिए रात-रात भर जागते थे. पापा के कारण ही स्टेट टॉपर बनी. पापा हर समय बेस्ट करने के लिए मोटिवेट करते थे. उनका मोटिवेशन बहुत काम आया. फादर्स डे के मौके पर पापा के लिए इससे बड़ा उपहार क्या होगा, जो मैंने उन्हें दिया है. पापा की उम्मीद पूरी कर अच्छा लग रहा है.
पापा के मोटिवेशन ने बहुत मदद की
नाम : आदित्य मिश्रा (डीपीएस बोकारो)
उपलब्धि : जेइइ 2017 एडवांस में एआइआर 182 रैंक के साथ बोकारो टॉपर व झारखंड इंजीनियरिंग 2017 में स्टेट टॉपर
पिता : सुनील कुमार मिश्रा (प्रबंधक -बीपीएससीएल)
मां : रितु मिश्रा (गृहिणी)
पता : क्वार्टर नंबर-2227, सेक्टर 4 डी, बीएस सिटी
सफलता का श्रेय मम्मी-पापा दोनों को देना चाहता हूं. पापा ने हर समय सपोर्ट किया. समय-समय पर गाइड लाइन भी दिया. पापा बेहतर करने के लिए हर समय मोटिवेट करते हैं. पापा ने सिखाया है कि विषम परिस्थिति में घबराना नहीं चाहिए. हिम्मत व धैर्य के साथ काम करना चाहिए. वैसा ही मैंने किया और परिणाम सामने है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें