मोपेड से जा रहे थे. तलगड़िया मुख्य पथ से जैसे ही भांडरी बांध का रास्ते पर पहुंचे कि पीछे से आयी एक बाइक ने उनकी मोपेड को धक्का मार दिया.
इससे श्री शेखर गिर गये. बाइक पर सवार दो लुटेरों ने चाकू का भय दिखा कर उनसे 40 हजार व गाड़ी की डिक्की से छह हजार रुपया लूट लिया. इसके बाद लुटेरे बाइक से चास की ओर भाग गये. घटना की जानकारी मिलते ही सदर चास डीएसपी महेश कुमार, चास मु. थाना व बनगड़िया पुलिस घटनास्थल पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया बाटबिनोर में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच भी की गयी.