Advertisement
सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे विद्युत कार्यालय, नहीं मिले एसी आक्रोशित लोगों ने खिलाफ में की नारेबाजी
चास: चास व आसपास के क्षेत्रों में बिजली संकट को लेकर लोगों का हाल बेहाल है. बीते दस दिनों से इस क्षेत्र में नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसका असर पेयजल संकट पर भी पड़ा है. चास में नियमित विद्युत आपूर्ति करने की मांग को लेकर शुक्रवार को विभिन्न सामाजिक […]
चास: चास व आसपास के क्षेत्रों में बिजली संकट को लेकर लोगों का हाल बेहाल है. बीते दस दिनों से इस क्षेत्र में नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसका असर पेयजल संकट पर भी पड़ा है. चास में नियमित विद्युत आपूर्ति करने की मांग को लेकर शुक्रवार को विभिन्न सामाजिक संगठन व व्यवसायी संगठन विद्युत कार्यालय पहुंचे, लेकिन कार्यालय में चास सर्किल के अधीक्षण अभियंता मौजूद नहीं रहने पर सामाजिक संगठनों ने नाराजगी जाहिर की आैर विद्युत विभाग की कार्यशैली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दूसरी ओर राष्ट्रीय विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ परिंदा सिंह ने दूरभाष पर बोकारो डीसी को विद्युत विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली व अनियमित विद्युत आपूर्ति के बारे में जानकारी दी.
एसडीएम से मिला प्रतिनिधि मंडल : विद्युत कार्यालय में जब किसी अधिकारी के साथ मुलाकात नहीं हुई तो सामाजिक व व्यवसायियों का प्रतिनिधि मंडल एसडीएम चास से मिलने पहुंचा. प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को बताया कि चास में नियमित रूप से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है. अधिकारी से वार्ता करने जाने पर कार्यालय में नहीं मिलते है, जबकि विद्युत अधिकारी द्वारा ही वार्ता का समय निर्धारित किया जाता है.
ये थे मौके पर : चास नगर निगम के डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, राष्ट्रीय विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष डाॅ परिंदा सिंह, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संरक्षक संजय वैद, सिद्धार्थ पारख, गोपाल मुरारका, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर केएन सिंह, सुदेश सिंह, संजय सिंह, सुरजीत सिन्हा, डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ रतन केजरीवाल, प्रो आरडी उपाध्याय, देवनाथ पाल, बबलू दे, भक्ति सिंह, अनुप भालोटिया, सुमन राय, मनोज सिंह, अंबुज मंडल, पार्षद नरेश प्रसाद, श्रीकांत राय, दीपक दे, आलोक सिंह, डॉ गुलाल हलधर, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनिल गुप्ता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement