18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीयू. सात स्ट्रीम में एडमिशन का है मौका, वोकेशनल कोर्सेज में 539 सीटें, 12 तक करें आवेदन

बोकारो: दिल्ली यूनिवर्सिटी में चल रही नामांकन प्रक्रिया में विद्यार्थियों का कोर्स चयन पर अभी भी रिसर्च चल रहा है. जिन्हें सामान्य स्नातक में मेधा के आधार पर नामांकन की संभावना नहीं दिख रही है, वे वोकेशनल काेर्सेज की ओर भी ध्यान केंद्रीत कर रहे हैं. वोकेशनल कोर्सेज से 12वीं पढ़ाई किये हुए छात्र भी […]

बोकारो: दिल्ली यूनिवर्सिटी में चल रही नामांकन प्रक्रिया में विद्यार्थियों का कोर्स चयन पर अभी भी रिसर्च चल रहा है. जिन्हें सामान्य स्नातक में मेधा के आधार पर नामांकन की संभावना नहीं दिख रही है, वे वोकेशनल काेर्सेज की ओर भी ध्यान केंद्रीत कर रहे हैं. वोकेशनल कोर्सेज से 12वीं पढ़ाई किये हुए छात्र भी वोकेशनल कोर्स के बारे पता कर रहे हैं.

डीयू में वोकेशनल कोर्स में 539 सीटें हैं, जबकि स्ट्रीम सात है. कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज पर विद्यार्थियों को जोर रहता है. वोकेशनल कोर्स में दूसरी स्ट्रीम के विद्यार्थी भी नामांकन ले सकते हैं, लेकिन ऐसे विद्यार्थियों पर निगेटिव वेटेज का फॉर्मूला लागू होगा.

वोकेशनल में सात कोर्सेज : कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में बीए (वोकेशनल) के सात कोर्सेज हैं. टूरिज्म मैनेजमेंट, ऑफ मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग ऑफ इश्योरेंस, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज, मटीरियल्स मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और मार्केटिंग मैनेजमेंट एंड रिटेल बिजनेस हैं. हर कोर्स के लिए 77-77 सीटें हैं. यहां ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कोर्स के बाद मार्केटिंग मैनेजमेंट एंड रिटेल बिजनेस पर विद्यार्थी जोर लगाते हैं. पिछले वर्ष दोनों विषय की पहली कटऑफ 93 और बाकी कि 91 फीसदी तक गयी थी. अंतिम कटऑफ में सामान्य श्रेणी के लिए सिर्फ मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग ऑफ इंश्योरेंस में 85, मटीरियल्स मैनेजमेंट में 84.5, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज और ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस में 84 फीसदी या इससे ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थी को एडमिशन मिल पाया था.
वोकेशनल कोर्स के कॉलेजों पर एक नजर
कालिंदी कॉलेज : यहां दो वोकेशनल कोर्सेज प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी और बीए वोकेशनल – वेब डिजाइनिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. लड़कियों के लिए 50-50 सीटें हैं.
रामानुजन कॉलेज : रामनुजन कॉलेज में भी पिछले साल दो नये कोर्स शुरू हुए थे. यहां बैंकिंग एंड फाइनेंसल सर्विसेज एंड इश्योरेंस सेक्टर (बैंकिंग ऑपरेशंस) और बीए वोकेशनल – आइटी(सॉफ्टवेयर डिवलपमेंट)के लिए 50-50 सीटें हैं.
जीसस एंड मैरी कॉलेज : इस गर्ल्स कॉलेज में दो बीए वोकेशनल कोर्स हैं. दोनों के लिए 50-50 सीटें हैं. कोर्स हैं हेल्थ केयर मैनेजमेंट और रिटेल मैनेजमेंट एंड आइटी.
महाराजा अग्रसेन कॉलेज : इस कॉलेज में वोकेशनल कोर्स में एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स शामिल है. यहां टीवी प्रोग्राम्स एंड न्यूज प्रोडक्शन का कोर्स कराया जाता है. यह कोर्स दो साल का है. 50 सीटें निर्धारित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें