Advertisement
407 मालवाहक वाहन पलटा, 22 जख्मी
जैनामोड़. बोकारो रामगढ़ मुख्य पथ पर टांड़बालीडीह बाइपास फोरलेन पर सोमवार की शाम एक मालवाहक टेंपू पलटने से 22 लोग जख्मी हो गये. इसमें से तीन की हालत नाजुक है. जख्मी लोगों को बीजीएच में भरती कराया गया है. तीनों आइसीयू में हैं. कैसे हुई दुर्घटना : 407 माल वाहन (जेएच09टी/2706) से दुंदीबाद के करीब […]
जैनामोड़. बोकारो रामगढ़ मुख्य पथ पर टांड़बालीडीह बाइपास फोरलेन पर सोमवार की शाम एक मालवाहक टेंपू पलटने से 22 लोग जख्मी हो गये. इसमें से तीन की हालत नाजुक है. जख्मी लोगों को बीजीएच में भरती कराया गया है. तीनों आइसीयू में हैं.
कैसे हुई दुर्घटना : 407 माल वाहन (जेएच09टी/2706) से दुंदीबाद के करीब ढाई दर्जन लोग रजरप्पा से पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे. जीके अस्पताल के सामने वाहन असंतुलित हो डिवाइडर पर चढ़ते हुए तीन बार पलट गया. इसमें 22 लोग जख्मी हो गये. घायलों को बीस सूत्री अध्यक्ष संजय सिंह, जैना मुखिया प्रतिनिधि अमरलाल महतो, महेंद्र महतो, दिनेश सिंह के सहयोग से रेफरल अस्पताल जैनामोड़ ले जाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बीजीएच रेफर कर दिया गया.
ये हैं जख्मी : दुंदीबाद बाजार निवासी राकेश साव, अशोक प्रसाद, जितेंद्र कुमार साव, मुकेश मंडल, सूरज कुमार केसरी, मुकेश महतो, कपिल देव तांती, राजेश वर्मा, राजेंद्र मंडल, मुन्ना साह आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement