चोरी की दो बाइक व ऑटो बरामद
रांची : कोतवाली थाना की पुलिस ने बाइक व ऑटो चोरी करनेवाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है़ उनके पास से चोरी की दो बाइक व ऑटो बरामद किया गया है़
चार अपराधियों में मेहंदी हुसैन उर्फ गोल्डेन, मो वाहिद, नमन कच्छप और कालीचरण उरांव शामिल हैं. यह जानकारी कोतवाली इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी एसएन मंडल ने दी़ उन्होंने बताया कि पांच मई को नूर नगर पुरानी रांची से स्कूटी(जेएच 01 बीजे-6828) व तीन जून को पुराना डीटीओ आॅफिस कचहरी परिसर से पल्सर (जेएच 01बीजी-7982) की चोरी हुई थी़
यह चोरी गुमला जिला के आजाद बस्ती, हुसैन नगर निवासी मेहंदी हुसैन उर्फ गोल्डेन व मो शाहिद ने की थी़ कचहरी रोड स्थित रेमंड शो रूम के पास से पियागाे (जेएच- 09 डब्ल्यू- 3491) की चोरी बरियातू के जोड़ा तालाब निवासी नमन कच्छप तथा लोहरदगा के कुरू के नामनगर निवासी काली चरण उरांव ने की थी. सभी को गुप्त सूचना के आधार पर काेतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है़