21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुठभेड़ में बचा नक्सली नेता मिसीर बेसरा

किरीबुरू: पश्चिम सिंहभूम जिले से सटे ओड़िशा राज्य के सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत महुलपदा थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस जवान व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली माओवादी संगठन के केंद्रीय कमेटी सदस्य मिसिर बेसरा के नेतृत्व में जमे नक्सली भाग खड़े हुए. इसके बाद पुलिस ने यहां नक्सलियों के […]

किरीबुरू: पश्चिम सिंहभूम जिले से सटे ओड़िशा राज्य के सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत महुलपदा थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस जवान व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली माओवादी संगठन के केंद्रीय कमेटी सदस्य मिसिर बेसरा के नेतृत्व में जमे नक्सली भाग खड़े हुए. इसके बाद पुलिस ने यहां नक्सलियों के एक कैंप को ध्वस्त कर दिया.

पुलिस को नक्सली कैंप से एलएमजी मैगजीन चार पीस, एलएमजी का जिंदा कारतूस- 200 पीस, 303 का जिंदा कारतूस 8 पीस, मोबाइल व भारी मात्रा में माओवादी साहित्य, दवाएं, माओवादियों की वर्दी, राशन सामग्री, कैंप से जुड़े सामान, गैलन व दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गयी. पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये अभियान की जानकारी देते हुये आइजी आरके शर्मा व राउरकेला एसपी अनिरूद्ध सिंह ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली की महुलपदा थाना क्षेत्र के लूंगा रिजर्व वन क्षेत्र के इन दिनों नक्सलियों की गतिविधि देखी जा रही है. जंगल के तालडीही, कुनू, ढोकामुंडा आदि पर इनके कैंप है. पुलिस की टीम ने 19 मई को क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू की थी. इस दौरान लूंगा रिजर्व वन क्षेत्र में टीम को माओवादियों का कैंप दिखा था. पुलिस नक्सलियों को घेरने का प्रयास कर रही थी. तभी नक्सलियों के सुरक्षा दस्ते ने अत्याधुनिक हथियारों से पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी.

आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी चार यूजीबीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लॉंचर्स) एंव 455 राउंड (बॉल अम्मुनिशंस) नक्सलियों पर दागा था. काफी देर तक चले इस मुठभेड में पुलिस को भारी पड़ता देख बाद नक्सली भाग खड़े हुये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें