23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके: खिड़की तोड़ कर घर के अंदर घुसे आठ अपराधी, डराया-धमकाया, बीएयू के सेवानिवृत्त प्रोफेसर के घर डकैती, विरोध करने पर मारपीट

रांची/कांके: थाना क्षेत्र के अरसंडे कृषि विहार कॉलोनी में बीएयू के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ सीएम शर्मा के घर डकैती की गयी. घटना शनिवार की अहले सुबह लगभग 3.30 बजे की है. डकैतों ने चहारदीवारी फांद कर खिड़की में लगे ग्रील को तोड़ कर घर के अंदर घुसे थे. इसके बाद गृहस्वामी डॉ सीएम शर्मा व […]

रांची/कांके: थाना क्षेत्र के अरसंडे कृषि विहार कॉलोनी में बीएयू के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ सीएम शर्मा के घर डकैती की गयी. घटना शनिवार की अहले सुबह लगभग 3.30 बजे की है. डकैतों ने चहारदीवारी फांद कर खिड़की में लगे ग्रील को तोड़ कर घर के अंदर घुसे थे. इसके बाद गृहस्वामी डॉ सीएम शर्मा व उनकी पत्नी को हथियार, रड व लाठी दिखा कर डराया-धमकाया. उन्हें रस्सी से बांध दिया. पत्नी के सोने का टॉप्स, नथिया, सोने की दो अंगूठी व घर में रखे नकद 1.15 लाख लूट लिये.

घटना की सूचना मिलने पर कांके थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव रंजन व डीएसपी अमित कुमार कच्छप जांच करने पहुंचे. डॉ शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को अपने बयान में बताया है कि परिवार के सदस्य घटना के दौरान घर में सो रहे थे. इसी बीच खिड़की तोड़ कर हाफ पैंट पहने 30-35 वर्ष के आठ से 10 डकैत हथियार लहराते घर में घुसे और बंधक बना कर लूटपाट की. विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की. मेरे पोता नवेंदु रंजन (30 वर्ष), जो मुंगेर में एक बैंक में पीओ है, अपराधियों ने उसके सिर पर रॉड व लाठी से हमला कर दिया. घटना में उसका सिर फट गया. इलाज के क्रम में उसे बारह टांके लगे हैं. अपराधियों ने घर में लगभग 45 मिनट तक उत्पात मचाया.

जब अपराधी वहां से भाग निकले, तब डॉ शर्मा और उनके परिवार के सदस्यों ने शोर मचाय. चिल्लाने की आवाज सुन कर पड़ोसी पहुंचे और सहायता की. इसके बाद डॉ शर्मा ने घटना की सूचना कांके थाना की पुलिस को दी. कांके थाना की थाना प्रभारी मीरा सिंह ने बताया कि घटनास्थल की जांच डॉग स्कवॉयड और एफएसएल की टीम ने करायी गयी है. पुलिस अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है.

नौ मई 2016 को भी हुई थी डॉ शर्मा के घर में चोरी

पिछले वर्ष नौ मई 2016 की रात डॉ सीएम शर्मा के घर में चोरी हुई थी. इस दौरान चोर सोना की दो चेन, कंगन, चांदी का सिक्का व नकद 62 हजार रुपये ले गये थे. इसी दिन डॉ शर्मा के पड़ोसी घनश्याम ठाकुर के घर भी लाखों की चोरी हुई थी.

पुलिस को बताने से क्या होगा : डॉ शर्मा

डकैती की सूचना पाकर डॉ शर्मा के आवास पर जब पत्रकार पहुंचे, तब वह कहने लगे कि अखबार में छापने व पुलिस को बताने से क्या लाभ होगा. पिछले वर्ष ही चोरी हुई थी क्या हुआ. हमलोग खौफजदा हैं. हमलोगों को तंग न करें.

एक सप्ताह में छिनतई व लूट की तीन घटना

इस घटना से पहले एक सप्ताह के अंदर कांके में लूट व छिनतई की तीन घटनाएं हो चुकी हैं. होचर रिंग रोड लॉ विवि के समीप फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 83 हजार की लूट हो चुकी है. बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे बुजुर्ग से 20 हजार की लूट, अरसंडे में महिला से नकद राशि सहित हैंड बैग की लूट की घटना घट चुकी है. इन तीनों घटनाओं में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है, लेकिन घटना को अंजाम देनेवाले अपराधी पुलिस की पकड़ से अभी तक बाहर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें