रांची: पुलिस की टीम ने रातू और टाटीसिलवे बैंक लूटकांड व जगदीश साव हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में तीन अपराधियों को रातू से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में सजल कुमार महतो, मिथिलेश कुमार महतो और बेलाल शामिल हैं. टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के व्यवसायी जगदीश साव हत्याकांड में सजल और मिथिलेश शामिल थे. सजल ने व्यवसायी को गोली मारी थी. पुलिस ने अपराधियों के पास से पिस्टल, गोली, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है. यह जानकारी बुधवार के दिन अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने दी.
एसएसपी ने बताया कि रांची में बैंक लूटकांड की घटना को देखते हुए ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. सूचना के आधार पर टीम ने 16 मई को रातू के टुंगरी टोली में छापेमारी कर तीन अपराधी सजल महतो, मिथिलेश महतो और बेलाल को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरोह का सरगना रंजीत तिर्की, पप्पू मुंडा और चुंदा पुलिस को देखते ही भाग निकले. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि रंजीत तिर्की के बुलाने पर बैंक लूटकांड की योजना बनाने के लिए एकत्र हुए थे. उन्होंने बताया कि वे पूर्व में भी रंजीत तिर्की के नेतृत्व में छह दिसंबर 2016 को रातू में ग्रामीण बैंक डकैती कांड और 22 जून, 2016 को टाटीसिलवे में इंडियन ओवरसीज बैंक लूटकांड में शामिल रहे थे. रातू ग्रामीण बैंक से 4.38 लाख और इंडियन ओवरसीज बैंक से 1.83 लाख की लूट हुई थी. टाटीसिलवे बैंक में लूटपाट के लिए रंजीत तिर्की, बेलाल और चुंदा ऑटो से मिथिलेश के घर पहुंचे थे. लूटकांड के बाद रुपये का बंटवारा मिथिलेश के घर में हुआ था.
बैंक से लूटे गये दो और 10 रुपये के सिक्के कुल 25 हजार मिथिलेश और सजल को मिले थे. दोबारा रंजीत तिर्की के निर्देश पर ही रातू ग्रामीण बैंक में डकैती हुई. इस डकैती से प्राप्त रुपये का बंटवारा टुंगरी टोली स्थित रंजीत तिर्की के घर में हुआ था. डकैती कांड में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गयी है. एसएसपी के अनुसार संजय और मिथिलेश टाटीसिलवे में जगदीश साव की दुकान से कुछ सामान लेने गये थे. सामान लेने के बाद जगदीश साव ने रुपये की मांग की थी. इसी के विरोध में उसकी हत्या कर दी गयी. मिथलेश और सजल के खिलाफ पूर्व से अनगड़ा, टाटीसिलवे में तीन और रामगढ़ थाना में एक केस दर्ज है. बेलाल को गुमला जिला में दंगा के एक केस में आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है. वह वर्तमान में अपील बेल पर जेल से बाहर था. रंजीत तिर्की के खिलाफ भी पूर्व से नामकुम, इटकी और और सुखदेवनगर थाना में केस दर्ज है. डीएसपी मुख्यालय विजय सिंह ने बताया कि रंजीत तिर्की पूर्व में छत्तीसगढ़ में एक ज्वेलरी दुकान लूटकांड की घटना में भी शामिल रहा था. उसने लूटपाट के बाद भागने के क्रम में पुलिस पर फायरिंग की थी. उसकी तलाश में पूर्व में छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम रांची में छापेमारी कर चुकी है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी हेलमेट पहन कर घटना को अंजाम देते थे, उसे भी बरामद कर लिया गया है.
बरामद सामान : दो देसी पिस्टल, पांच गोली, दो मोबाइल फोन, 10 रुपये के 77 सिक्के, 2600 रुपये, दो बाइक व तीन हेलमेट.
छापेमारी में शामिल पुलिस की टीम : रातू थाना प्रभारी अमोद नारायण सिंह, टाटीसिलवे थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, दारोगा दया शंकर राय, योगेंद्र कुमार, हवलदार भरत बहादुर, सिपाही चंद्र किशोर उरांव, हरि किस्कू, मंगल चंद्र टुडू और बिरेंद्र पाल.