रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र की मल्लाह टोली में यात्री बस मून लाइट में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसने समीप स्थित नाबा इनक्लेव के फ्लैट संख्या ए-वन को अपनी चपेट में ले लिया. घटना शनिवार के दिन करीब 11.30 बजे की है.
बस मो बादशाह के आवासीय परिसर में रखी थी. मो बादशाह बस के मालिक हैं. बस में आग लगते ही वहां खड़ी एक कार और बाइक में भी आग लग गयी. धीरे-धीरे आग की लपटें तेज होती गयीं. आसपास रहने वाले लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बस में लगी आग की लपटें समीप स्थित नाबा इनक्लेव के फ्लैट संख्या ए-वन तक पहुंच गयी. आग की गरमी से खिड़की का शीशा टूट गया और खिड़की के परदे में आग लग गयी. खिड़की के परदे से आग पूरे फ्लैट में फैल गयी. जिससे फ्लैट के कमरे में रखा फर्नीचर, कपड़ा सहित अन्य सामान पूरी तरह जल कर राख हो गये. फ्लैट में किरायेदार के रूप में मो इरशाद रहते हैं. वह घटना से कुछ मिनट पहले की अपने परिवार के साथ बाहर निकले थे. जिस कारण बड़ी घटना टल गयी. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस को दी. तत्काल इलाके की लाइन काट दी गयी.
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. लेकिन इससे पहले वाहन और फ्लैट के सामान पूरी तरह जल कर बरबाद हो चुके थे. फ्लैट के फर्श में लगा मार्बल उखड़ चुका था. नाबा इनक्लेव में फायर फाइटिंग सिस्टम भी नहीं था. पुलिस के अनुसार आग बस में किसी यांत्रिक गड़बड़ी से लगी या शॉट सर्किट की वजह से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि आग कैसे लगी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा : आसपास के लोगों ने बताया कि बस नयी थी. फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के करीब एक घंटे के बाद पहुंची. अगर फायर ब्रिगेड की टीम समय पर पहुंच जाती, तब आग पर पहले नियंत्रण पाया जा सकता था और नुकसान कम होता. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थीं कि नाबा इनक्लेव का दूसरा फ्लैट भी पूरी तरह गर्म हो चुका था. लोगों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचायी. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तब बड़ी घटना हो सकती थी.
आग लगाने के आरोप में केस दर्ज
हिंदपीढ़ी पुलिस के अनुसार नाबा इनक्लेव के ए-वन फ्लैट में रहनेवाले ने आरोप लगाया है कि उनके फ्लैट में जान बूझ कर किसी ने आग लगायी है. वहीं, दूसरी ओर बस के मालिक ने किसी पर आग लगाने का आरोप नहीं लगाया है. दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. जांच में आरोप लगाये जाने से संबंधित तथ्य आने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.