पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि युवती की मौत कैसे हुई. परिजनों ने पुलिस को युवती के द्वारा आत्महत्या किये जाने की वजह के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. विश्वदेव सिन्हा ने पुलिस को बताया की गुरुवार को घर के सारे सदस्य इस्पात क्लब में कार्यक्रम देखने के लिए गये थे. घर में कुमारी अनुपमा अकेली थी.
गुरुवार की रात 9.30 बजे कार्यक्रम देख कर सभी लोग वापस घर लौटे. तब उसके कमरे का दरवाजा बंद मिला. दरवाजा खोलने के लिए आवाज देने पर अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. आसपास के लोग भी घर से बाहर निकल आये. लोगों की मौजूदगी में जब दरवाजा तोड़ा गया, तब अनुपमा फंदे से लटकी मिली. परिवारवाले उसे फंदे से उतार कर डॉक्टर के पास ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अनुपमा बीए पास कर अपने दीदी एवं जीजा संजय कुमार सेनापति के साथ ही रहती थी. वह बिरसा चौक स्थित मक्खन भोग मिठाई दुकान में काम करती थी. पुलिस ने कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है.