हथियार से लैस ग्रामीणों ने किया रेलवे साइडिंग पर हंगामा
पाकुड़ : पाकुड़ प्रखंड के लोटामारा स्थित बंगाल एम्टा नॉर्थ ब्लॉक रेलवे साइडिंग पर लोटामारा के सैकड़ों ग्रामीणों ने हरवे हथियार के साथ शनिवार को हंगामा किया. सुबह सभी ग्रामीण पारंपरिक हथियारों के साथ पहुंचे और कोयला लदे मालगाड़ी के चालक, गार्ड एवं संटमैन के साथ धक्का मुक्की की. इसके अलावा ग्रामीणों ने मालगाड़ी में कोयला को लोड करने वाले पांच लोडिंग कर्मियों को भी बंधक बना लिया.
इस कारण सुबह साढ़े ग्यारह बजे से अपराह्न् साढ़े चार बजे तक मालगाड़ी रेलवे साइडिंग पर ही खड़ी रही. वहीं लोटामारा रेलवे साइडिंग में काम कर रहे दर्जनभर कर्मी साइड छोड़ कर भाग गये. इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी मुख्यालय मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, नगर थाना प्रभारी उज्जवल कुमार साह पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया और अपराह्न् चार बजे बंधक बनाये कोयला कंपनी के लोडिंग कर्मियों को मुक्त किया. बंगाल एम्टा के नार्थ ब्लॉक रेलवे साइडिंग पर मालगाड़ी की बोगियों में लोडिंग कर्मी कोयला लादने का काम कर रहे थे कि पूर्वाह्न् साढ़े 11 बजे सैकड़ों की संख्या में पारंपरिक हथियारों के साथ लोटामारा के ग्रामीण पहुंचे और पांच लोडिंग कर्मियों को बंधक बना लिया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने मालगाड़ी के चालक संजय दास, गार्ड अशोक कुमार सिंह, संटमेन विदेशी उरांव व मिथलेश कुमार के साथ धक्का मुक्की की. ग्रामीण नार्थ ब्लॉक रेलवे साइडिंग में कोयले की ढुलाई का ठेका देने तथा रोजगार मुहैया कराने की मांग कर रहे थे. घंटों डीएसपी, नगर थाना प्रभारी के अलावे मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत मिंज, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी महेश प्रसाद सदलबल रेलवे साइडिंग में कैंप करते रहे. इधर सूचना मिलते ही कोयला कंपनी के टीके घोष, गौतम सामंतो, जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार दास रेलवे साइडिंग पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाने का प्रयास किया. थाना प्रभारी श्री साह ने बताया कि किसी भी कर्मी को बंधक मनाने का मामला सामने नहीं आया है. ग्रामीण एवं कोयला कंपनी के बीच विकास कार्य को लेकर वार्ता की जा रही है.