21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारदात: कर्रा में अपराधियों ने दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम, पेटी ठेकेदार की गोली मार कर हत्या

कर्रा: थाना क्षेत्र के गोविंदपुर चौक स्थित शराब दुकान के पास बुधवार की दोपहर पेटी ठेकेदार विनोद साहू की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वह लापुंग थाना क्षेत्र के बिरसा चौक का रहनेवाला था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते भाग निकले. विनोद (35 वर्ष) की दोनों कनपट्टी […]

कर्रा: थाना क्षेत्र के गोविंदपुर चौक स्थित शराब दुकान के पास बुधवार की दोपहर पेटी ठेकेदार विनोद साहू की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वह लापुंग थाना क्षेत्र के बिरसा चौक का रहनेवाला था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते भाग निकले. विनोद (35 वर्ष) की दोनों कनपट्टी में सटाकर गोली मारी गयी थी. जिस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में लिया. इधर, मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे व बिना उचित मुआवजा के शव ले जाने का विरोध करते हुए रोड जाम कर दिया. डीएसपी तोरपा नाजिर अख्तर के समझाने के बाद परिजनों ने रोड जाम हटाया.
रोड निर्माण एजेंसी द्वारा मुआवजा के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेजा गया. थाना प्रभारी उदय गुप्ता ने कहा कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद मृतक के परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे. घटना के बाद दहशत के कारण बाजार की सभी दुकानें बंद हो गयी. लोग कुछ भी बताने से हिचक रहे थे.
पेटी पर काम लेकर पुलिया बनवा रहा था विनोद साहू : विनोद साहू डोड़मा डाढ़ा भाया गोविंदपुर-लापुंग सड़क निर्माण एजेंसी केसीपीएल (हैदराबाद) से पेटी पर काम लेकर पुलिया का निर्माण करा रहा था. निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने बताया कि अपराधी बाइक से आये थे. बाइक घटनास्थल से करीब 100 गज दूर खड़ी की गयी थी.
पिता ने सम्राट गिरोह के सदस्य पर जताया संदेह : मृतक के पिता प्रयाग साहू ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व लापुंग थाना क्षेत्र के डाड़ी गांव में पीसीसी रोड बनवाने को लेकर विनोद व सम्राट गिरोह के सक्रिय सदस्य सोनू पंडित के बीच तीखी झड़प हुई थी. जिसके बाद सोनू पंडित द्वारा देख लेने की धमकी दी गयी थी.
युवक का शव बरामद
तमाड़. पुलिस ने रांगामाटी-टीकर रोड से सुभाष राय नामक युवक का शव बरामद किया. वह तमाड़ थाना क्षेत्र के रांगामाटी गांव का रहनेवाला था. पुलिस के अनुसार युवक की हत्या गला दबा कर की गयी है व साक्ष्य छुपाने के नीयत से शव को टीकर रोड में फेंका गया था. घटना की तहकीकात जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जायेगा.
महिला की पत्थर से कूच कर हत्या
अनगड़ा: थाना क्षेत्र के लेप्सर अमरूद बागान में मंगलवार की रात विमला देवी (35 वर्ष) की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गयी. हत्या के आरोपी महिला के कथित प्रेमी विनोद उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में मृतका की पुत्री तनु कुमारी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. तनु ने बताया कि मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे उसकी मां विमला देवी के मोबाइल पर फोन आया. फोन पर बात करते-करते वह घर से निकल कर पिछवाड़े में चली गयी. उसके बाद वापस नहीं लौटी. सुबह उसका शव घर से करीब 200 फीट की दूरी पर मिला. तनु ने बताया कि विनोद उरांव का उसके घर में बराबर आना जाना था. उसने मां को धमकी भी दी थी. पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना पत्थर, मोबाइल व तौलिया बरामद किया गया है. इधर घटना से आक्रोशित मृतक के संबंधियों व गांव की महिलाअों ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ की. बाइक क्षतिग्रस्त कर दिया. जिप सदस्य सरिता देवी के प्रयास से विमला देवी के अंतिम संस्कार के लिए अंचल कार्यालय से पारिवारिक लाभ योजना के तहत तीन हजार रुपये का भुगतान किया गया.
हत्या का कारण प्रेम त्रिकोण तो नहीं
ग्रामीणों के अनुसार विमला देवी का पति मंगा उरांव लंबे समय से अस्वस्थ है. इसी दौरान माथेनजारा गुड़ीडीह निवासी विनोद उरांव उसके घर के बगल में घर बनाने लगा. इसी क्रम में विमला उसके संपर्क में आयी. विनोद अक्सर विमला के घर में देखा जाता था. बाद में पिंटू नामक एक अन्य व्यक्ति भी विमला के संपर्क में आया. इस पर विनोद ने विमला की कई बार पिटाई भी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें