21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली दस्ते में जबरन ले जाये गये 13 बच्चे बरामद

रांची: भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ते में शामिल 29 में से 13 बच्चों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसमें गुमला जिला के पांच व लोहरदगा जिला के आठ बच्चे शामिल हैं. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पांच बच्चे खुद वापस लौट आये हैं. एक बच्चे के बारे में अभी तक पता नहीं […]

रांची: भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ते में शामिल 29 में से 13 बच्चों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसमें गुमला जिला के पांच व लोहरदगा जिला के आठ बच्चे शामिल हैं. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पांच बच्चे खुद वापस लौट आये हैं. एक बच्चे के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है़ नौ बच्चे अब भी दस्ता के साथ हैं. बच्चों की बरामदगी व वापसी की कार्रवाई नक्सली जोनल कमांडर नकुल यादव व मदन यादव के सरेंडर करने के बाद हुई है.

पिछले साल पुलिस ने हाइकोर्ट को जानकारी दी थी नक्सली गुमला व लोहरदगा जिला से कुल 29 बच्चों को जबरन ले गये हैं. उन्हें हथियारबंद दस्ते के साथ रखा जा रहा है. बच्चों की बरामदगी के लिए कार्रवाई की जा रही है. हालांकि नकुल यादव ने सरेंडर के बाद मीडिया से बात करते हुए इस बात का खंडन किया था कि उसके द्वारा किसी भी बच्चे को संगठन के लिए ले जाया गया.

ज्ञात हो कि पिछले तीन-चार साल में अलग-अलग खुफिया रिपोर्ट में जबरन संगठन में शामिल कराये गये बच्चों की संख्या 90 से अधिक बतायी गयी थी. 2014 में तत्कालीन डीआइजी ने बताया था कि उस साल 40 से अधिक बच्चों को नक्सली ले गये हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अधिकांश बच्चे खुद लौट चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें