नाबालिग के अनुसार, वह पांच मई की दोपहर में अपने झाला में गाय बांध रही थी. उसी समय गांव के बुधन सिंह, दिनेश सिंह, कृष्ण सिंह, अखिलेश सिंह, कमलेश सिंह, भानु सिंह व रमकंडा के बड़काडीह निवासी एक युवक आये. सब जबरन उसे उठाकर ले जाने लगे़ चिल्लाने पर मुंह बंद कर दिया़ पीड़िता को झाला से एक किलोमीटर दूर पहाड़ पर ले जाया गया़ वहां बुधन सिंह व कृष्ण सिंह ने रेप किया. वहीं, दिनेश सिंह और अखिलेश सिंह सुबह-शाम खाना पहुंचाया करता था.
पीड़िता ने बताया कि उसने एक दिन भी भोजन नहीं किया. दुष्कर्मी पीड़िता को धमकी देते रहे कि किसी को घटना के बारे में जानकारी दी, तो जान से मार देंगे. पीड़िता ने कहा कि छह मई की रात आठ बजे मौका देखकर भाग खड़ी हुई़ .पूरे मामले पर रंका थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी़ आरोपियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा़