गढ़वा : गढ़वा स्थित मझिआंव के प्रभारी बीपीओ सच्चिदानंद तिवारी को शुक्रवार को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने तीन हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बीपीओ के खिलाफ सोनपुरवा पंचायत के वार्ड दो के वार्ड सदस्य सह लाभुक हैदर अली खां ने मुर्गी शेड के निर्माण के लिए तीन हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की थी.
आरोप लगाया था कि मुर्गी शेड के लिए 62 हजार रुपये स्वीकृत होने के बाद भी पिछले चार माह से भुगतान नहीं किया जा रहा था. भुगतान के बदले बीपीओ तीन हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं. शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने वार्ड सदस्य को पैसे दिये. वार्ड सदस्य ने मझिआंव प्रखंड कार्यालय में यह राशि बीपीओ को दी.