रांची: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नियेल तिर्की बुधवार को आजसू पार्टी में शामिल हो गए. आगामी लोकसभा चुनावों में टिकट मिलने का आश्वासन नहीं मिलने के बाद वह आजसू में शामिल हुए.
अविभाजित बिहार में मंत्री रहे तिर्की ने पार्टी प्रमुख और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो एवं अन्य नेताओं की उपस्थिति में आजसू में शामिल हुए.
तिर्की लंबे समय तक कांग्रेस में रहे और पूर्व विधायक रहे थे और चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस से टिकट की उम्मीद कर रहे थे.