18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन क्लीन में शामिल जवान गरमी और पानी संकट से परेशान

रांची: झारखंड के लातेहार व गढ़वा जिला और छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ नक्सलियों के सुरक्षित ठिकाने हैं. इन ठिकानों से नक्सलियों को खदेड़ने के लिए 13 दिन पहले झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने ऑपरेशन क्लीन की शुरुआत की है. हालांकि पुलिस अभी तक नक्सलियों के ठिकाने तक नहीं पहुंच सकी है. […]

रांची: झारखंड के लातेहार व गढ़वा जिला और छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ नक्सलियों के सुरक्षित ठिकाने हैं. इन ठिकानों से नक्सलियों को खदेड़ने के लिए 13 दिन पहले झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने ऑपरेशन क्लीन की शुरुआत की है. हालांकि पुलिस अभी तक नक्सलियों के ठिकाने तक नहीं पहुंच सकी है. सूत्रों के मुताबिक नक्सली बूढ़ा पहाड़ पर भी नहीं पहुंच पायी है. पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों को भीषण गर्मी और पीने के शुद्ध पानी का संकट झेलना पड़ रहा है.

हालांकि पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि पुलिस का बूढ़ा पहाड़ पर पहुंचना उद्देश्य नहीं है. यह सही है कि वहां पीने लायक पानी नहीं है. जवानों को वहां भेजने से पहले पानी की व्यवस्था की गयी है. जवानों को दूर से पानी पहुंचाया जा रहा है. हां, कई बार पानी पहुंचने में विलंब हो जाता है. इन सबके बावजूद अब यह आशंका जतायी जाने लगी है कि गरमी और पानी के संकट के कारण ऑपरेशन क्लीन को रोका जा सकता है.


इधर, एक सूत्र ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन की शुरुआत भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य अरविंद जी और केंद्रीय कमेटी सदस्य सुधाकरण और उसके दस्ते को घेर कर मार गिराने के लिए की गयी. बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों को खदेड़ना भी उद्देश्य है. यही कारण है कि ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ पुलिस को भी शामिल किया गया. ऑपरेशन शुरू होने के बाद पहले सीआरपीएफ के डीजी और उसके बाद गृह मंत्रालय के आंतरिक सुरक्षा सलाहकर के विजय कुमार ने झारखंड और छत्तीसगढ़ के सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. हेलिकॉप्टर से बूढ़ा पहाड़ का जायजा भी लिया. रणनीति बनायी. ऑपरेशन की शुरुआत होने के बाद भाकपा माओवादी के इन दोनों बड़े नेता के साथ-साथ उनके दस्तों और अन्य नक्सली कमांडरों के संबंध में भी पुलिस व खुफिया एजेंसियों को सूचनाएं नहीं मिल रही हैं. इसकी बड़ी वजह माओवादियों द्वारा मोबाइल का इस्तेमाल बंद किया जाना बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें