दुमका में हुई नमो रैली को लेकर समीक्षा बैठक
दुमका : भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की दुमका में विजयपुर मैदान में 24 मार्च को होने वाली रैली को लेकर मंगलवार को जिला कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता रैली प्रभारी सत्यानन्द झा बाटुल ने की. बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव डॉ लुईस मरांडी, मध्यप्रदेश से आये बीडी शर्मा, कुमार सौरभ, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत ओझा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल आदि ने संबोधित किया.
बैठक में मुख्य रूप से रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को लेकर विचार मंथन किया गया. दुमका जिला के सभी मंडलों में रैली की सफलता को लेकर एक बैठक करने के कार्यक्रम तय किये गये. जिला मीडिया प्रभारी मिठु झा ने बताया कि सभी प्रखण्डों में कल से आमंत्रण यात्र की शुरुआत की जायेगी.
प्रखंड की बैठक के लिए बनाये गये प्रभारी
इस क्रम में प्रखंडस्तरीय बैठक के लिए प्रभारी बनाया गया. मसलिया डॉ लुईस मरांडी को, दुमका ग्रामीण निरोज बैरा एवं दुमका नगर का प्रभारी पवन केशरी, काठीकुंड का प्रभार निवास मंडल को, जामा का प्रभार सोनी हेंब्रम एवं मोहन साह, रामगढ़ का प्रभार महेश गण, रानीश्वर का प्रभार दिनेश दत्ता एवं मुकेश अग्रवाल, गोपीकान्दर को प्रभार सूर्यनारायण भगत, जरमुण्डी ग्रामीण एवं नगर अभयकांत प्रसाद, सरैयाहाट का प्रभार शशांक शेखर भुई एवं जीवन सिन्हा को दिया गया.
अब्दुल व शशांक बने मोरचा के अध्यक्ष : जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता की अध्यक्षता में एक अन्य बैठक जिला पदाधिकारियों की भी की गयी, जिसमें प्रदेश से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष के रूप में अब्दुल फिरदौस के नाम की घोषणा की गयी,वहीं विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के पद पर शशांक शेखर भुंई के नाम की घोषणा की गयी. जवाहर मिश्र को किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के पद पर मनोनीत किया गया.