Advertisement
जमीन विवाद और आपसी दुश्मनी में हुई थी तबरेज की हत्या
रांची : पुलिस की टीम ने तबरेज अंसारी हत्याकांड और लूट के पांच मामले में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. जिन्हें जेल भेजा गया है कि उनमें योगेंद्र महतो उर्फ अन्ना (रातू), शंकर मुंडा उर्फ भोला (कांके होचर), पतरस तिर्की (कर्रा) और नगड़ी के नचियातू निवासी सूरज गोप शामिल […]
रांची : पुलिस की टीम ने तबरेज अंसारी हत्याकांड और लूट के पांच मामले में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. जिन्हें जेल भेजा गया है कि उनमें योगेंद्र महतो उर्फ अन्ना (रातू), शंकर मुंडा उर्फ भोला (कांके होचर), पतरस तिर्की (कर्रा) और नगड़ी के नचियातू निवासी सूरज गोप शामिल हैं.
पुलिस ने उनके पास से तीन देसी पिस्टल, सात गोली, दो लूटी गयी बाइक के अलावा एक अन्य बाइक बरामद की है. गिरोह में शामिल तीन अपराधी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. यह जानकारी मंगलवार को अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने दी. संवाददाता सम्मेलन में उनके साथ सिटी एसपी किशोर कौशल और हटिया एएसपी सुजाता कुमारी उपस्थित थे.
एसएसपी ने बताया कि 25 सितंबर, 2016 को नचियातू में तबरेज की गोली मार कर हत्या की गयी थी. गिरफ्तार अपराधियों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. हत्याकांड में सूरज, शंकर और योगेंद्र शामिल थे. हत्या की घटना को अंजाम आपसी दुश्मनी और जमीन कारोबार के विवाद में दी गयी थी. हत्याकांड से पहले तबरेज और उसके भाई ने सूरज को पिस्टल सटा दी थी, जिसका बदला सूरज लेना चाहता था.
डकैती में शामिल अपराधियों के बारे में दी जानकारी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों ने रातू थाना क्षेत्र में गत छह मार्च को हुई बंधन बैंक डकैती की घटना में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी दी है. लूट और डकैती की घटना में शामिल कुछ अन्य अपराधियों के नाम और पते के बारे में भी पूछताछ के दौरान दी है. जिसके बारे में पुलिस सत्यापन कर रही है.
गिरफ्तार अपराधियों को रिमांड पर लेगी पुलिस
धुर्वा थाना क्षेत्र से दिसंबर 2016 और फरवरी 2017 में दो कार की लूट हुई थी. लूटी गयी एक कार का इस्तेमाल बिहार में लूटपाट की एक घटना में हुआ था. धुर्वा से कार लूट में शामिल तीन अपराधियों को गया पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. कार लूट की घटना में शामिल अपराधियों को धुर्वा पुलिस जल्द ही रिमांड पर लेगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
छापेमारी में शामिल पुलिस की टीम धुर्वा थाना प्रभारी तारकेश्वर राम, दिनेश कुमार महली, नगड़ी थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, सिपाही अरुण कुमार भगत, चंद्रदेव भगत, अरविंद कुमार चौधरी और चालक सिपाही संतोष कुमार सुमन
फरार अपराधी का नाम और पता : मधु महतो (कर्रा), अविनाश सोनी उर्फ संजय सोनी (इटकी) और दशरथ लोहरा उर्फ राजू (लापुंग)
बरामद सामान और हथियार : तीन देसी पिस्टल, सात गोली, तीन बाइक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement