18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: मोस्टवांटेड अपराधी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, रांची लाया गया, कोलकाता में रह रांची में जमीन का कारोबार करता था लवकुश

रांची: लवकुश पश्चिम बंगाल के चंदन नगर में रह कर रांची के कई जमीन कारोबारियों के संपर्क में था. वह कोलकाता में रह कर रांची में जमीन का कारोबार कर रहा था. यह जानकारी गिरफ्तारी के बाद लवकुश ने पूछताछ में दी है. उसने बताया कि चिरौंदी की जिस जमीन को लेकर अनुजनाथ स्वर्णकार ने […]

रांची: लवकुश पश्चिम बंगाल के चंदन नगर में रह कर रांची के कई जमीन कारोबारियों के संपर्क में था. वह कोलकाता में रह कर रांची में जमीन का कारोबार कर रहा था. यह जानकारी गिरफ्तारी के बाद लवकुश ने पूछताछ में दी है. उसने बताया कि चिरौंदी की जिस जमीन को लेकर अनुजनाथ स्वर्णकार ने उस पर हमला कराया था, उसी जमीन के विवाद में मैंने अनुज की हत्या करवा दी है. अब जमीन की डीलिंग होनेवाली थी. जमीन की डीलिंग एच खान नाम एक व्यक्ति कर रहा था. इस काम के एवज में मुझे मोटी रकम मिलनेवाली था, लेकिन इससे पहले मैं गिरफ्तार हो गया.
ऑटो लेकर भाग रहा था लवकुश : पुलिस अधिकारियों के अनुसार लवकुश शर्मा ने रांची में जमीन के कारोबार से जुड़े कुछ लोगों से फोन कर रुपये की मांग की थी. जब इस बात की सूचना एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को मिली, तब उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया. एसएसपी ने जब लवकुश के मोबाइल नंबर का लोकेशन लिया, तो हुगली का मिला. एसएसपी ने तत्काल एक टीम गठित कर छह अप्रैल को उसे हुगली भेजी. टीम के पास लवकुश का फोटो था. टीम सात अप्रैल को हुगली पहुंची और लवकुश की तलाश के लिए कैंप करने लगी. टीम में शामिल अफसरों ने आसपास के लोगों, टैक्सी चालक व ऑटो चालक को लवकुश का फोटो दिखलाया. कुछ लोगों ने फोटो के आधार पर लवकुश की पहचान की. टीम को यह पता चला कि लवकुश चंदन नगर में किराये के एक मकान में रहता है.

जब टीम वहां पहुंची, तब उन्हें पता चला कि लवकुश ने घर बदल लिया है. टीम में शामिल अफसरों ने स्थानीय पुलिस को लवकुश को तलाशने में सहयोग करने के लिए कहा, लेकिन उसे सहयोग नहीं मिला. टीम ने जब इस बात की सूचना रांची एसएसपी और सिटी एसपी को दी, तब दोनों अधिकारियों ने वहां के सीनियर अधिकारियों से बात कर टीम को सहयोग करने के लिए कहा. इसी बीच टीम चंदन नगर में कैंप करती रही. गुरुवार को पुलिस की टीम को सूचना मिली कि लवकुश चंदन नगर में ही है. पुलिस उसकी तलाश में जब छापेमारी शुरू की, तब देखा कि लवकुश चंदन नगर स्थित रेलवे स्टेशन के पास ई-रिक्शा में बैठ कर अपने परिचित के आने का इंतजार कर रहा है.

पुलिस को देखते ही वह ई-रिक्शा से भागने लगा. सबसे पहले लवकुश पर नजर टीम में शामिल दारोगा विकास कुमार की पड़ी. उन्होंने गाड़ी से छलांग लगायी और लवकुश को पकड़ने के लिए दौड़ा. जब विकास ने लवकुश को पकड़ लिया, तब उसने धक्का-मुक्की की और भागने का प्रयास किया. हालांकि विकास ने फिल्मी स्टाइल में लवकुश को पटक दिया और गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान लवकुश बचने के लिए यह कहते हुए चिल्लाने लगा कि उसे कुछ लोग पीट रहे हैं, ताकि स्थानीय लोग की भीड़ पुलिस को घेर ले और वह भाग निकले.

इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद से मांगी थी रंगदारी, नहीं देने पर मार दी थी गोली
हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद के पास वर्ष 2015 के नवंबर माह में लवकुश के नाम पर एक करोड़ रुपये रंगदारी के लिए फोन आया था. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. घटना को लेकर उन्होंने 23 नवंबर को अरगोड़ा थाने में लवकुश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी दिन लालपुर थाना क्षेत्र के निगम पार्क के पास इंजीनियरिंग समरेंद्र प्रसाद पर फायरिंग की गयी थी. गोली लगने से वह घायल हो गये थे, लेकिन इलाज के दौरान बच गये. तब यह बात सामने आयी कि इंजीनियर को लवकुश ने रंगदारी के लिए फोन किया और जब उसने रंगदारी नहीं दी, तब उसने गोली मार दी. इस घटना के बाद से पुलिस ने लवकुश की तलाश सरगरमी से शुरू कर दी. अनुसंधान में लवकुश पर यह आरोप भी साबित हुआ कि उसने रंगदारी नहीं देने पर इंजीनियर पर फायरिंग करायी. जब पुलिस लवकुश को गिरफ्तार नहीं कर सकी, तब उसके खिलाफ एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की गयी. पुलिस पूर्व में बिहार के गया, पटना और अरवल में कई बार लवकुश की तलाश में छापेमारी कर चुकी है. उसकी तलाश में दो बार भुवनेश्वर में भी छापेमारी की गयी थी, लेकिन वह हमेशा पुलिस से बच कर भाग निकलता था.
लवकुश शर्मा पर पहले से दर्ज हैं 16 केस
पुलिस की नजर में फरार अपराधी लवकुश शर्मा के खिलाफ रांची जिले के विभिन्न थानों में 16 केस दर्ज हैं. बरियातू थाना में उसके खिलाफ 11 केस दर्ज हैं. इसके अलावा लालपुर थाना में तीन और अरगोड़ा थाना में एक केस दर्ज हैं. अधिकांश रंगदारी और आर्म्स एक्ट से संबंधित केस हैं. पुलिस उसके खिलाफ दर्ज 15 केस में न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. लालपुर थाना में हाल में दर्ज एनआइबीएम के संचालक से 50 लाख रंगदारी मांगने से संबंधित केस में पुलिस की कार्रवाई शेष है. लवकुश बरियातू थाना में पहले से दर्ज तीन केस में जमानत ले चुका है. वर्तमान में पुलिस ने दो केस में लवकुश की जमानत रद्द करने की अनुशंसा न्यायालय से की है. पूर्व के केस में पुलिस कई बार उसके घर के सामान की कुर्की-जब्ती भी कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें