नर्स ने प्राथमिकी में कहा है कि सांडी निवासी सुमित कुमार पाहन एक मरीज को लेकर अस्पताल आया था़ डॉक्टर के बारे में जानकारी लेने के लिए धोखे से मेरा मोबाइल नंबर ले लिया़ उसके बाद लगातार मुझसे संपर्क करने लगा़ एक दिन फोन कर उसने कहा कि तुम मुझसे दोस्ती नहीं करोगी, तो तुम्हारे घर में आकर जान दे देंगे और तुमको फंसा देंगे़ डर से मैं सुमित से बात करने लगी़ एक दिन वह मेरे कमरे में आ गया और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने लगा़.
जब मैंने विरोध किया, तो उसने शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया़ यह सिलसिला पांच साल से लगातार चलता रहा़ इसी बीच उसने वाहन खरीदने की बात कहते हुए मुझसे लगभग तीन लाख रुपये ठग लिये. जब नर्स ने उसके घरवालों को सारी बातें बतायी, तो घरवालों ने उसके साथ मारपीट कर शादी कराने से इनकार कर दिया. उसके बाद नर्स ने सुमित कुमार पाहन व उसके परिवारवालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़