18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक उथल-पुथल में फंसती हेमंत सरकार

रांचीः झारखंड में लोकसभा चुनाव ने राजनीतिक तपिश बढ़ा दी है. राजनीति में उथल-पुथल के बीच राज्य की हेमंत सोरेन सरकार फंसती नजर आ रही है. राज्य सरकार पर ही संकट के बादल मंडारने लगे हैं. सत्ता पक्ष के कई विधायक पाला बदल रहे हैं. झामुमो के हेमलाल मुरमू और कांग्रेस के ददई दुबे ने […]

रांचीः झारखंड में लोकसभा चुनाव ने राजनीतिक तपिश बढ़ा दी है. राजनीति में उथल-पुथल के बीच राज्य की हेमंत सोरेन सरकार फंसती नजर आ रही है. राज्य सरकार पर ही संकट के बादल मंडारने लगे हैं. सत्ता पक्ष के कई विधायक पाला बदल रहे हैं.

झामुमो के हेमलाल मुरमू और कांग्रेस के ददई दुबे ने अपनी-अपनी पार्टी छोड़ दी है. दलबदल कानून पर स्पीकर ने कार्रवाई की, तो इनकी सदस्यता खत्म हो सकती है. ऐसे में सत्ता पक्ष को दो विधायकों का नुकसान होगा. इधर सत्ता पक्ष को समर्थन दे रहे निर्दलीय और छोटी पार्टियों के विधायक भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. सरकार के अंदर पूरा समीकरण तेजी से बदल रहा है. निर्दलीय विधायकों और कांग्रेस-झामुमो छोड़नेवाले विधायकों के फैसले पर सरकार की सांसें अटकी है.

स्पीकर की भूमिका बढ़ेगी : दूसरे दल में जानेवाले विधायकों की सदस्यता खत्म करने का अधिकार स्पीकर को है. बदलते राजनीतिक परिस्थिति में स्पीकर की भूमिका बढ़ेगी. स्पीकर दल छोड़ कर जानेवाले विधायकों की पार्टियों की शिकायत पर दलबदल के तहत कार्रवाई कर सकते हैं. मीडिया की खबरों के आधार पर भी स्वत: संज्ञान ले सकते हैं.

हेमलाल व ददई का मामला : ददई दुबे ने तृणमूल की सदस्यता ले ली है. झामुमो छोड़ने के बाद हेमलाल अभी कोई पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं. अगर हेमलाल भी किसी और पार्टी में शामिल हो जाते हैं और दोनों की पार्टी की ओर से स्पीकर पर दलबदल के तहत कार्रवाई का आग्रह किया गया, तो दोनों की विधानसभा सदस्यता जा सकती है. इधर, हेमलाल और ददई लोकसभा चुनाव लड़ते हैं, तो दोनों विधायक पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं. हालांकि ऐसी कोई बाध्यता नहीं है.

पौलुस से भी परेशानी : झामुमो विधायक पौलुस सुरीन भी पार्टी से खफा है. ऐसे हालात में यदि विश्वासमत हुआ, तो सरकार के कई विधायक दबाव की राजनीति कर सकते हैं. पौलुस को लेकर भी अटकलें लगायी जा रही हैं. पौलुस इधर-उधर हुए, तो सरकार की परेशानी ज्यादा बढ़ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें